ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार रोहनिया क्षेत्र के बंदेपुर की रहने वाली छात्रा नेहा पटेल 18 वर्ष की मौत हो गई. मोहनसराय में कनेरी गांव के पास सोमवार दोपहर हुई दुर्घटना में बाइक चला रहा युवक व एक अन्य छात्रा घायल हो गई. चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला.

वाराणसी (ब्यूरो)। ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार रोहनिया क्षेत्र के बंदेपुर की रहने वाली छात्रा नेहा पटेल (18 वर्ष) की मौत हो गई। मोहनसराय में कनेरी गांव के पास सोमवार दोपहर हुई दुर्घटना में बाइक चला रहा युवक व एक अन्य छात्रा घायल हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। नेहा पटेल व बंदेपुर की रहने वाली श्वेता पटेल समता इंटर कालेज सगहट में 12वीं की छात्रा थीं। दोनों मरूई जक्खिनी निवासी राजीव (24 वर्ष) के साथ मोहनसराय स्थित कंप्यूटर सेंटर में कोङ्क्षचग करती थीं। श्वेता को गंगापुर स्थित बैंक से रुपये निकालने थे। राजीव के साथ बाइक पर सवार होकर बैंक गई। उनके साथ नेहा भी बाइक पर थी। बैंक से रुपये निकालकर लौटते समय कनेरी गांव के पास ईंट लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को धक्का मार दिया। बाइक सवार सभी सड़क पर गिर गए। भागने के चक्कर में चालक ने ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी। सड़क पर गिरी नेहा उसके पिछले पहिए की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार तीनों को भदवर स्थित हेरिटेज मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। नेहा की मौत की जानकारी होने पर पिता मंगरू पटेल, मां शांति देवी समेत बड़ी संख्या ग्रामीण हास्पिटल में जमा हो गए। हेलमेट नहीं लगाने से बाइक चला रहे राजीव के सिर में गंभीर चोट लगी।

अज्ञात वाहन के धक्के से घायल किशोर की मौत

हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल तमाचाबाद गांव (कछवां रोड) निवासी अभिषेक जायसवाल (14 वर्ष) की उपचार के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। वह कक्षा सात का छात्र था और रविवार देर शाम ठटरा (तमाचाबाद) गांव के सामने पैदल हाइवे पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। गंभीर हालत में स्वजन ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था।

कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तेज रफ्तार कार के धक्के से बाइक सवार बड़ागांव थाना क्षेत्र के दल्लूपुर निवासी चेतनारायण पटेल घायल हो गए। इस मामले में कार संख्या यूपी 65 बीके 3224 के आधार पर बड़ागांव पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चेतनारायण पटेल की बेटी अनीता पटेल की ओर से दी गई तहरीर बताया गया है कि मंगलवार को चेतनारायण बाइक में पेट्रोल भराने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने धक्का मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उनको पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Posted By: Inextlive