शहर की सड़कें अब स्ट्रीट लाइट से जगमग होने लगी हैं. शाम होते ही जो गलियां कालोनियां और मुहल्ले अंधेरे में डूब जाते थे अब वह जगमग कर रहे हैैं

वाराणसी (ब्यूरो)। शहर की सड़कें अब स्ट्रीट लाइट से जगमग होने लगी हैं। शाम होते ही जो गलियां, कालोनियां और मुहल्ले अंधेरे में डूब जाते थे, अब वह जगमग कर रहे हैैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान 'स्ट्रीट लाइट की बत्ती गुलÓ को गंभीरता से लेते हुए शहर की स्ट्रीट लाइटों का मरम्मत कराना शुरू कर दिया गया है। अब तक नगर निगम के कर्मचारी एक हजार लाइटों की मरम्मत कर चुके हैं। जुलाई के एंड तक शहर के 55 हजार लाइटों की मरम्मत करने का टारगेट है।

जगमग हुआ सिगरा का एरिया

नगर निगम ने कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य 25 जून से शुरू किया है। इसके लिए सुबह दस बजे से लाइट मरम्मत करने वाले वाहनों को लेकर निकल जाते हैं। जहां-जहां लाइटें खराब हैं, वहां पर दुरुस्त करने के बाद ही लौटते हैं। नगर निगम के आलोक विभाग के एक्सईएन अजय सक्सेना के निर्देश पर लाइटों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।

सिटी में 55 हजार लाइटें

शहर की 55 हजार लाइटों की मरम्मत के लिए नगर निगम आलोक विभाग 1 करोड़ रुपए से मेंटनेंस कार्य करा रहा है। इनमें प्रियारिटी के तौर पर सिगरा, महमूरगंज, रथयात्रा, विद्यापीठ रोड़, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया, तेलियाबाग, अंधरापुल, नदेसर, मिंट हाउस, वरुणा पुल, कचहरी, मकबूल आलम रोड, अर्दली बाजार, बाबतपुर, पुलिस लाइन, शिवपुर, लंका, सुंदरपुर, संकट मोचन एरिया शामिल है।

20 हजार से अधिक लाइटें खराब

अधिकारियों की मानें तो शहर में 55 हजार में से 20 हजार अधिक लाइटें खराब हैं। इन लाइटों की मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए आलोक विभाग ने 20 कर्मचारियों की टीम बनाई है। चार-चार लोगों की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में निकलकर स्ट्रीट लाइट के मरम्मत का कार्य कर रहे हैैं।

वार्डों में मरम्मत का कार्य

अजय सक्सेना का कहना है कि सूचना मिलते ही मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। शहर के डार्क स्पॉट को खत्म करने के लिए वार्ड वार स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। सबसे अधिक दिक्कत तब होती है जब ये खराब हो जाती हैं। उसको बदलना पड़ता है। जहां डार्क स्पॉट पड़ गया है वहां पर लाइट को बदला भी जा रहा है।

शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। वार्ड के लाइट की मरम्मत का कार्य प्रियारिटी के तौर पर किया जा रहा है। मरम्मत कार्य के लिए 20 लोगों की टीम लगाई गई है।

-एके सक्सेना, अधिशासी अभियंता, नगर निगम

Posted By: Inextlive