Varanasi news: मलेरिया-डेंगू नियंत्रण को बनाई रणनीति, क्षेत्र में दौरा करेंगे अधिकारी
वाराणसी (ब्यूरो)। जिन गांवों में पहले मलेरिया व डेंगू फैला था, उन गांवों में इस बार बीमारियों के नियंत्रण के लिए खास रणनीति बनाई गई है। प्रभावित रहे गांव के लिए जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी गांवों में निरीक्षण कर डेंगू व मलेरिया की रोकथाम का कार्य करेंगे। इसी क्रम में सोमवार को टकटपुर में सीएमओ डा। संदीप चौधरी ने निरीक्षण कर एंटी लार्वा मिलने पर व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।
ग्रामीण क्षेत्र में 24 शहरी, 34 हाट स्टाफ क्षेत्र बने हैं जिसमें पिछले साल 451 डेंगू, चिकनगुनिया के 184, मलेरिया के 27 मामले सामने आए थे। वहीं इस बार डेंगू के चार, चिकनगुनिया के 12 और मलेरिया के तीन केस सामने आ चुके हैं। जिले के संवेदनशील हाट स्पाट एरिया और ग्रामीण क्षेत्रों में आठ टीमें सर्वेक्षण करेंगी और बुखार के मरीजों की जांच और सैंपल लेंगी। सीएमओ ने कहा कि टीमें प्रतिदिन एक हाट स्पाट में जाएंगी और बुखार के मरीजों की जांच और सैंपल लेंगी। टीमों में डाक्टर, मलेरिया निरीक्षक और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं।
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की टीम में शामिल लोगशहर क्षेत्र के लिए नगरीय मलेरिया अधिकारी डा। पुनीत कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनकी टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय और सेक्टर के मलेरिया निरीक्षक संजय कुमार जायसवाल भी होंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद्र पांडेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ संबंधित ब्लाक के एलटी, बीएचडब्ल्यू व संबंधित ब्लाक के निरीक्षक भी होंगे।