Varanasi news: पहडिय़ा मंडी से चोरी ट्रक के कुछ टुकड़े बरामद, दो अरेस्ट
वाराणसी (ब्यूरो)। पहडिय़ा मंडी से छह जुलाई को चोरी 12 चक्का ट्रक मामले का लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने शनिवार को राजफाश कर दिया। पुलिस के हाथ दो बदमाश, चोरी हुए ट्रक के कुछ टुकड़े, 83 हजार 100 रुपये और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लगी है। चोलापुर के ग्राम अटेसुआ निवासी सरगना विकास उर्फ लाले यादव अपने तीन साथियों संग ट्रक चोरी कर जिला सारण (बिहार) के निवासी बहादुर राय को साढ़े चार लाख में बेचा था। बहादुर उसी रकम की शेष राशि देने गोइठहां मोड़ ङ्क्षरग रोड के पास वाराणसी पहुंचा, जहां स्वीफ्ट डिजायर लिए विकास पहले से मौजूद था। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की और सारण (बिहार) से ट्रक के टुकड़े बरामद कर लिए। डीसीपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम दिया है।
----------- ङ्क्षलक मार्ग के रास्ते बदमाश ट्रक लेकर बिहार पहुंच गएडीसीपी चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि विकास यादव ट्रांसपोर्टर होने संग अपराधी (चार मुकदमे) भी है। उसने अपने दोस्त ग्राम गद्दोपुर के सोनू यादव और सोनू के दोस्त गणेश यादव (नाम-पता अज्ञात) व एक अन्य के साथ छह जुलाई को पहडिय़ा मंडी से ट्रक चोरी कर बहादुर राय को साढ़े चार लाख में बेच तीन लाख 68 हजार लिए थे। बहादुर राय शेष 82 हजार रुपये देने आया था कि पकड़ा गया। बताया कि चोरी के वाहन खरीद उसे काटकर बेचता हूं। बरामद 11 सौ रुपये हमारे हैं। इंजन कबाड़ी को बेचा हूं। डीसीपी ने सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को क्लू मिला। फरार तीन बदमाश भी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।
-------------------- दुश्वारियों से जूझ रहा था, लगा बड़ा झटका ट्रक चोरी का राजफाश होते ही मालिक रवि ङ्क्षसह दुखी हो उठे। कहा कि एक सप्ताह में ही उनकी गाड़ी कट जाएगी, विश्वास न था। बताए कि कोरोना काल में दुश्वारियां हुईं तो ट्रक पर दुबारा आठ लाख का फाइनेंस कराया था, जो डूब गया। लाले भी ट्रांसपोर्टर था, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।