varanasi news : आशनाई में गला काटकर की गई थी सितम की मर्डर, दो अरेस्ट
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी 22 मई की शाम चितईपुर के आदित्यनगर गांव स्थित तालाब में बरामद सितम पटेल उर्फ लिटिल के शव मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने सितम के रिश्ते की भाभी और गांव के ही अरङ्क्षवद पटेल को गिरफ्तार किया है। अरङ्क्षवद पर सितम को शराब में चूहे मारने का जहर मिलाकर पिलाने के बाद ब्लेड से गला काटकर हत्या करने का आरोप है, जबकि भाभी पर सच्चाई छिपाने का आरोप है। अरङ्क्षवद गिरफ्तार महिला से प्रेम करता था। 16 मई को उसे सितम (मृतक) संग आपत्तिजनक स्थिति में देख आपा खो दिया और 20 मई को नृशंस हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया 22 मई को तालाब में बरामद शव को देखते ही गला रेत कर हत्या की बात स्पष्ट हो गई थी। मुखबिर और सर्विलांस का सहारा लिया तो मृतक की शिनाख्त हुई और छानबीन का रास्ता मिल सका। पता चला कि आदित्यनगर निवासी अरङ्क्षवद पटेल सितम के रिश्ते की भाभी से प्रेम करता है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपित अरङ्क्षवद पटेल सितम को शराब दिलाते दिखा तो आशंका को और बल मिला। सर्विलांस में भी क्लू मिला तो पुलिस अरङ्क्षवद को उठाकर पूछताछ की तो तस्वीर आईने की तरह साफ हो गई.
------------------------ शराब पीने की कमजोरी में गई जानहत्यारोपित अरङ्क्षवद ने बताया कि वह सितम के रिश्ते की भाभी से प्रेम करता है। उसने सितम संग अपनी प्रेमिका को शारीरिक संबंध बनाते देख आपा खो दिया। बताया कि महिला को समझाया भी कि सितम से संबंध खत्म कर लो। महिला मेरी नाराजगी के बारे में सितम को बताई तो वह मुझसे झगड़ पड़ा। इसी के बाद मैंने बाजार से ब्लेड और चूहा मारने का जहर खरीदा। 20 मई को घर बुलाकर उसकी हत्या की और हाथ-पांव पत्थर में बांध तालाब में फेंक दिया। 21 मई को अपनी प्रेमिका को हत्या की सूचना दी और कहा कि कोई पूछेगा तो कहना गुजरात कमाने गया है।
------------------------- पुलिस के खुलासे पर भी कई सवाल22 मई को गड्ढे नुमा तालाब के बीच में सितम का शव पत्थर से बंधा मिला था। दोनों हाथ-पैर भी बंधे थे। पहले दिन से चर्चा रही कि एक व्यक्ति का यह काम नहीं हो सकता है। इधर, सितम ग्रामीणों को नजर नहीं आया तो आशंका में स्वजन से पूछताछ की गई तो बताया गया कि वह गुजरात कमाने गया है। गांव के युवकों ने सितम का नंबर मांगा तो उसके रिश्ते की भाभी चीखती हुई मोबाइल पटक दी और अचेत पड़ गई। सबकुछ क्लीयर होने के बाद भी पुलिस मीडिया से दूरी बनाए रही और सोमवार को अचानक राजफाश कर दिया।