पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने नगरीय सीमा क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए 46 पुलिसकर्मियों को नामित किया है जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा शामिल हैं. साथ ही हर पुलिसकर्मी के लिए स्थान भी तय है. बावजूद इसके शहर में अतिक्रमण और जाम से मुक्त नहीं हो पा रहा है.

वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने नगरीय सीमा क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए 46 पुलिसकर्मियों को नामित किया है, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक, पुलिस चौकी प्रभारी, दरोगा शामिल हैं। साथ ही हर पुलिसकर्मी के लिए स्थान भी तय है। बावजूद इसके शहर में अतिक्रमण और जाम से मुक्त नहीं हो पा रहा है। अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और टोटो का शोर तो अब सोशल मीडिया पर जोर-शोर से गूंज रहा है। पब्लिक भी खूब फीडबैक दे रही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में कैंट तिराहा, सिगरा चंदुआ सट्टी, लंका क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण की तस्वीर सामने आई। सबसे खराब स्थिति कैंट तिराहा पर दिखी, जहां बस चालकों की मनमानी से हर दिन और हर वक्त जाम लगता है। चेतमणि चौराहे पर नो पार्किंग में वाहन खड़े होते हैं। लंका स्थित यू टू मॉल के बाहर वाहन खड़े होने से सड़क पर आवागमन बाधित होता है।

सीन-1 कैंट तिराहे पर ऑटो-बस से अतिक्रमण

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम कैंट तिराहे पर पहुंची तो पंडित कमलापति त्रिपाठी की मूर्ति से लहरतारा जाने वाली रोड एकदम क्लीयर दिख रही थी, लेकिन इसके पहले कृष्णा धर्मशाला से पीछे रोडवेज तक हमेशा जाम की स्थिति रहती है। पड़ताल में सामने आया कि रोडवेज डिपो से बस निकलती है तो सवारी के चक्कर में रास्ता क्लीयर होने के बावजूद गति स्लो करते हैं, जिससे पीछे जाम की स्थिति बन जाती है। यही स्थिति ऑटो वालों की भी रहती है।

सीन-2 चंदुआ सट्टी सिगरा सब्जी विक्रेताओं का अतिक्रमण

सिगरा थाना एरिया के चंदुआ सट्टी के पास भी अक्सर जाम रहता है। सुबह के समय सड़क पर ही सब्जी की दुकानें लग जाती हैं। अतिक्रमण के चलते बड़े वाहनों का निकल पाना मुश्किल होता है। लगभग सुबह 10 बजे तक यही स्थिति रहती है। ऐसे में इस रोड से स्कूल या आफिस जाने वाले प्रतिदिन लेट से पहुंचते हैं। जबकि अंदर मंडी होने के बावजूद बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगा लेते हैं।

सीन-3 : बरेका

अतिक्रमण के चलते ककरमत्ता से लेकर बीएलडब्ल्यू तक अक्सर जाम की स्थिति रहती है। ट्रैक्टर और ऑटो वालों के अतिक्रमण के चलते बुधवार सुबह भी भीषण जाम लग गया। ककरमत्ता पुल से लेकर बीएलडब्ल्यू गेट तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम से निकलने में लोगों 10 से 15 मिनट लगा रहा था। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तब स्थिति सामान्य हो पाई।

इन थाना एरिया में सर्वाधिक अतिक्रमण

दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, लंका, भेलूपुर, चितईपुर, मंडुवाडीह, रोहनिया, लोहता, सारनाथ, लालपुर पांडेयपुर, शिवपुर, कैंट थाना क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी है।

फैक्ट एंड फीगर

-15 प्रभारी निरीक्षक

-25 पुलिस चौकी प्रभारी

-06 दरोगा

-06 सहायक पुलिस आयुक्त

जिम्मेदारों को सीपी का यह निर्देश

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में साफ शब्दों में निर्देश दिया था कि सड़कों पर अतिक्रमण नहीं दिखना चाहिए। अतिक्रमण हटाने में किसी तरह का संकोच, गुरेज न करें। व्यापारियों का सहयोग लें। अधिकारी नियमित निरीक्षण करें, जिससे दुबारा अतिक्रमण न होने पाए। दुकानों के आगे अथवा सड़क पर अवैध पार्किंग (बस, ट्रक, कार, जीप आदि) न होने पाए। अवैध कृत्यों से दूरी बनाएं। औचक निरीक्षण में कहीं अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित उस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का जिम्मा उठाने वाले प्रभारी निरीक्षक, पुलिस चौकी प्रभारी और दारोगा को निलंबित कर दिया जाएगा।

शहरी क्षेत्र में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक, पुलिस चौकी प्रभारी, दरोगा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिक्रमण की वजह से जाम लगने का मामला सामने आएगा तो संबंधित से सवाल जवाब होगा। दोषी पाने जाने पर कार्रवाई भी तय है।

-मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

एक्स पर बताई परेशानी

ञ्चङ्कद्बह्यद्धड्डद्यस्६२९११९४१ लिखते हैं कि थाना सिगरा के पुलिस चौकी रोडवेज क्षेत्र में अभी भी अवैध टैक्सी स्टैंड चलता है। यूनियन बैंक के पास से डग्गामार बसें भरी जाती हैं। गोपनीय जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए। शासनादेश के बाद भी चौकी से 20 मीटर के दायरे में यह कृत्य हो रहा है।

ञ्चद्भड्डद्भशस्रद्बड्ड_ह्म्ड्डद्भद्गद्ग1 लिखते हैं कि गोदौलिया से मैदागिन तक टोटो बैन हैं, लेकिन हर समय इस मार्ग पर टोटो चलते हैं और जाम लगाते हैं। ट्रैफिक पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती। सुगम यातायात के लिए इन पर कार्रवाई करें। सावन के दौरान ठेला गाड़ी भी इस रोड पर रोकें।

Posted By: Inextlive