श्री श्याम मंडल का 53वां वार्षिक उत्सव महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में 10 व 11 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर रविवार को लक्सा स्थित श्याम मंदिर में बैठक हुई.

वाराणसी (ब्यूरो)। श्री श्याम मंडल का 53वां वार्षिक उत्सव महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में 10 व 11 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर रविवार को लक्सा स्थित श्याम मंदिर में बैठक हुई। अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने कहा कि काशी में प्रथम बार बाबा का दरबार श्रृंगार जौ, बाजरा, रागी, राजमा, मोठ, मूंग, गेहूं, चावल आदि अनाजों से सजेगा जिसमें बाबा का दिव्य स्वरुप विराजमान होगा। इस महोत्सव में श्री श्याम ध्वजा यात्रा, छप्पन भोग, सुंदरकांड पाठ, श्री श्याम रसोई से प्रसाद का अद्भुत कार्यक्रम होगा तथा भजनों की अविरल गंगा बहेगी। मारवाड़ी युवा मंच की सभी शाखाओं की महिलाओं द्वारा मोरछड़ी उत्सव की मनमोहक प्रस्तुति की जाएगी।

नाम जप का बड़ा महत्व

स्वागताध्यक्ष आर के चौधरी ने कहा कि कलयुग में नाम जप का बड़ा महत्व है और बाबा श्याम भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप है कलयुग के देव हैं। इस अवसर पर मंत्री अजय खेमका, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, संदीप शर्मा कानू, कीर्तन मंत्री श्याम सुंदर गाड़ोदिया गट्टू, बैजनाथ जी भालोटिया, राजेश तुलस्यान विजय अग्रवाल, मदन पोद्दार, उमाशंकर अग्रवाल, सुरेश तुलस्यान, मनोज जाजोदिया कृष्ण कुमार काबरा, दीपक तोदी, मनोज बजाज श्याम बजाज,श्यामसुंदर अग्रवाल,यशा मोदी स्मिता लोहिया, विनीता प्रसाद मेघा यादुका, पूनम केजरीवाल, शिवानी केजरीवाल ,जया वासिया, पंकज तोदी, विजय लिल्हा, पवन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संदीप चांडक, प्रवीण माखरिया, गणेश लोहिया,नारायण दास अग्रवाल मौजूद थे।

--------

जंगमबाड़ी में चल रही बेसमेंट दुकानों से खतरा

जंगमबाड़ी स्थित काम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भर जाने से आम पब्लिक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेसमेंट 15 से अधिक प्रतिष्ठान है। बेसमेंट ही भोजनालय, रेस्टोरेंट से लेकर सलवार, सूट और बतर्न की दुकानें है। इसको लेकर दुकानदार भी काफी परेशान है। इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्रीय निवासी ब्रम्हानंद गिरी ने नगर आयुक्त से लिखित शिकायत की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि बेसमेंट में संचालित दुकानों को बंद कराया जाए नहीं कोई गंभीर घटना हो सकती है।

--------

समाज उत्थान के लिए कटिबद्ध है पाल समाज

पाल विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को ककरमत्ता स्थित प्रभा गार्डेन लॉन में बैठक हुई। जिसमें समिति के संरक्षकगणों ने समाज उत्थान में बेहतर कार्य करने के लिए नवनियुक्त पदाधिकारियों की टीम की घोषणा कर उन्हें दायित्व सौंपा। जिसमें पूर्वांचल अध्यक्ष रामाश्रय पाल व महासचिव सुबाष पाल को मनोनीत किया गया। वाराणसी जिले की टीम में जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल पाल प्रधान, उपाध्यक्ष विजय प्रताप पाल व कोषाध्यक्ष डॉ आर जे पाल को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही समिति ने महानगर अध्यक्ष संतोष पाल, महासचिव सेवीन पाल, उपाध्यक्ष राहुल पाल व रमेश पाल तथा सर्वसम्मति से सुरेश पाल को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई व उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजबली पाल व आभार मुन्ना लाल पाल ने किया। संरक्षक गण पंचम पाल, ओ। पी। पाल, नरेन्द्र नाथ पाल, राजबली पाल, झूरी राम पाल, जमुना पाल सहित जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पाल कैप्टन प्रवीन पाल कैप्टन देवराज मौजूद थे।

----------

कांवरियों ने किया प्रसाद ग्रहण

श्री मंगल करण हनुमान के बैनर तले कैलगढ़ मार्केट, तेलिया बाग में सावन माह में आए हुए कांवरियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। कैंप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के सोमनाथ विश्वकर्मा, राजू शर्मा, पोलक प्रजापति, गुड्डू पांडेय, सत्येंद्र सिंह, हेमंत सिंह ,पीयूष मिश्रा, नवीन शर्मा, पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा, दीपू पाठक, महेश श्रीवास्तव ने सहयोग किया।

Posted By: Inextlive