Varanasi news: पूर्वांचल की थोक दवा मंडी सप्तसागर मदवा मंडी में शार्ट सर्किट, जेई का घेराव
वाराणसी (ब्यूरो)। पूर्वांचल की थोक दवा मंडी सप्तसागर में शार्ट सर्किट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। संकरी गलियों में बसे मार्केट में तारों का इतना अधिक जाल फैला है कि एक हफ्ता का समय बीतता नहीं कि शार्ट-सर्किट की घटनाएं हो जाती हैं। शनिवार को भी शार्ट सर्किट की घटना हुई। इसे ठीक करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी आए, लेकिन ठीक करने के बजाय अर्थ में फेस हो ही जोड़ दिया। इसके चलते दर्जनों दवा के कारोबारियों का कम्प्यूटर, प्रिंटर खराब हो गया। इसको लेकर कारोबारी हंगामा करने लगे।
जेई का किया घेरावघटना की सूचना पर चीफ इंजीनियर अरविन्द सिंघल ने एक्सईएएन आरके गौतम को ठीक कराने का निर्देश दिया। आरके गौतम ने जेई संजय कुमार भेजा। जेई को मौके पर देखकर आक्रोशित दवा कारोबारी घेराव कर नुकसान की भरपाई की मांग करने लगे। चीफ इंजीनियर सिंघल के हस्तक्षेप के बाद दवा कारोबारियों ने जेई को छोड़ा।
नगर निगम की लापरवाहीदवा विक्रेता समिति के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि दवा मंडी में तारों का जंजाल फैला हुआ है। तीन से चार बार नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया गया कि यहां से तारों का जाल हटा लें, लेकिन आज तक नहीं हटाया गया। किसी बड़े हादसे का इंतजार नगर निगम के अधिकारी कर रहे हैं। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि एक हफ्ते के अंदर तारों का जंजाल नहीं हटाया गया तो आंदोलन के लिए दवा कारोबारी बाध्य होंगे। इस अवसर पर दवा विक्रेता संघ के महामंत्री संजय सिंह, धर्मेंद्र अग्रवाल, त्रिलोकी यादव, अशोक सिंह, अनिल शाह, अतुल जैन, अनूप जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, संजय पांडे, बृजमोहन जायसवाल, मोनू यादव आदि लोग मौजूद थे।