Varanasi news: आगामी 50 साल की आबादी के हिसाब से बनेगा सीवर सिस्टम
वाराणसी (ब्यूरो)। रामनगर की पब्लिक के लिए गुड न्यूज है। 20 वर्षों से जिन समस्या से जूझ रहे थे, उससे जल्द ही निस्तारण मिलने वाला है। सूजाबाद नगर निगम में शामिल होने के बाद वहां पर 7 एमएलडी के एसटीपी के लिए ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। इस एमएलडी के बन जाने से 4 हजार घर और करीब 30 हजार उसमें रहने वाले आम पब्लिक को सीवर की समस्या से निजात मिलेगी। यह योजना आगामी 50 साल की आबादी के हिसाब से बनेगा।
सीवर की समस्या से मिलेगी निजातरामनगर और सूजाबाद के बीच सीवर न होने से आए दिन आम पब्लिक को परेशान होना पड़ता है। रामनगर नगर निगम में शामिल होने के बाद नगर निगम ने प्लान तैयार किया और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद रामनगर एरिया में 7 एमएलडी का एसटीपी बनाने के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और मेयर अशोक तिवारी ने रामनगर में दौरा किया और जमीन की तलाश के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिया।
95 करोड़ की लागत से बनेगी एसटीपीमेयर अशोक तिवारी ने कहा कि सूजाबाद में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। 95 करोड़ की लागत से एसटीपी रामनगर में बनाया जाएगा, जिसमें रामनगर तक सीवर लाइन की पाइप डालने में रुपए 5 करोड़ की बचत होगी। एसटीपी ऐसा बनाया जाएगा, जोकि आगामी 50 वर्ष की जितनी जनसंख्या होगी उस आधार पर निर्माण किया जाएगा।
30 हजार की आबादी महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि एसटीपी बनाने के लिए जलकल के अधिकारियों के साथ सूजाबाद डोमरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए सीवर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पिछले दिनों गहन मंथन किया गया था। सुजाबाद से डोमरी क्षेत्र में स्थित लगभग 4000 भवन है जिनमें लगभग 30 हजार की आबादी रहती है। इनको सीवर सुविधा मुहैया कराने के लिए रामनगर में 7 एमएलडी क्षमता का एसटीपी निर्माण प्रस्तावित था, परन्तु भूमि की अनुपलब्धता होने पर इस कार्य को अंजाम नहीं दिया जा रहा था। 5 एमएलडी सीवरसूजाबाद डोमरी में प्रतिदिन 5 एमएलडी से अधिक मल-जल निकलता है। इसके निस्तारण के लिए एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है। जितना मल-जल निकल रहा है उससे 2 एमएलडी अधिक की क्षमता वाली एसटीपी को बनाया जाएगा। इसके बनने के बाद शहर में एसटीपी की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी। प्रतिदिन गंगा में जो 30 एमएलडी मलजल गिर रहा है उसमें काफी कमी आएगी। गंगा भी स्वच्छ और निर्मल होगी आम पब्लिक को भी राहत मिलेगी।
फैक्ट एंड फीगर 30 हजार रामनगर सूजाबाद की आबादी 04 हजार घर को मिलेगा फायदा 07 एमएलडी एसटीपी का निर्माण सूजाबाद-डोमरी के बीच लैंड मिल गया है। वहां पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। 7 एमएलडी की एसटीपी रामनगर में लगाई जाएगी। एसटीपी और पाइप लाइन ऐसा बिछाया जाएगा, जिसमें आने वाली पीढ़ी को भी दिक्कत नहीं होगी। अशोक तिवारी, मेयर