बीएचयू में पीजी कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का प्रयास चल रहा है. सोमवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. 3500 खाली सीटों के लिए सात हजार अभ्यर्थियों को सूची में शामिल किया गया है. करीब 177 विषयों के लिए कैटगरी वाइज कट आफ जारी किया गया है हर विषय के लिए कटआफ वेबसाइट पर जारी हुआ है

वाराणसी (ब्यूरो)। बीएचयू में पीजी कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का प्रयास चल रहा है। सोमवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। 3500 खाली सीटों के लिए सात हजार अभ्यर्थियों को सूची में शामिल किया गया है। करीब 177 विषयों के लिए कैटगरी वाइज कट आफ जारी किया गया है, हर विषय के लिए कटआफ वेबसाइट पर जारी हुआ है। इनके दस्तावेज का सत्यापन 27 जून तक होगा। 30 जून तक फीस जमा करनी होगी। बता दें कि कुल 8000 सीटों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। पहली सूची 7300 अभ्यर्थियों की जारी की गई थी, इसमें 4500 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दिया है। फिलहाल 3500 सीटें खाली हैं, इसे भरने के लिए तीसरी सूची भी जारी किया जा सकता है। केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो। भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि दूसरी जारी करने के बाद भी करीब 40 हजार अभ्यर्थी और हैं। तीसरी सूची जारी किया जाए अथवा नहीं, इसके लिए निर्णय एक जुलाई को लिया जाएगा।

---------------

एमएससी बायोटेक्नालाजी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

एमएससी बायोटेक्नालाजी के लिए कुल 30 सीटें निर्धारित हैं, इसकी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 26 जून तक पंजीकरण होगा। अब तक 450 लोगों ने पंजीकरण करा लिया लिया है। यह विषय चार सेमेस्टर का होता है, इसकी परीक्षा अलग होती है। विवि प्रशासन ने दो से तीन राउंड में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी करने की तैयारी है।

Posted By: Inextlive