चौबेपुर : क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में सरकारी भांग की दुकान पर अवैध रूप से गांजा बेचते सेल्समैन को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर धर दबोचा.


चौबेपुर : क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में सरकारी भांग की दुकान पर अवैध रूप से गांजा बेचते सेल्समैन को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर धर दबोचा शनिवार को चौबेपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि मुस्तफाबाद स्थित सरकारी भांग की दुकान पर अवैध गांजा बेचा जा रहा हैसंयुक्त टीम ने जब दुकान पर दबिश दी तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लियापकड़े गए बलिया जनपद के भीमपुरा थाना के तिरनयी मौलाराय निवासी विकास राजभर ने पूछताछ में बताया की वह भांग की दुकान पर सेल्समैन हैउसने बताया कि अवैध रूप से बिहार के बक्सर जनपद के बड़की कोठिया उपाध्यायपुर पांडेयपुर निवासी दुकान के मालिक विश्वामित्र ङ्क्षसह पुत्र तेजनारायण ङ्क्षसह द्वारा वाराणसी के आशापुर निवासी अपने भतीजे राजन ङ्क्षसह से अवैध गांजा भिजवाए थेजिसे वह छोटी-छोटी प्लास्टिक की पुडिय़ा में पैक करके फूटकर बेचता थाजिसका आर्थिक लाभ दुकान मालिक द्वारा दिया जाता हैग्राहकों को बेचते समय उसके जेब से 630 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआपुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दियावहीं, आबकारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया की मुस्तफाबाद में भी भांग की दुकान पर गांजा बरामद हुआ हैऐसे में भांग की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है

Posted By: Inextlive