बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल को लेकर वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. वाराणसी के देवनाथपुरा में शनिवार रात दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था. दोनों तरफ से धार्मिक नारे लगाए गए. ईंट-पत्थर लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला भी किया गया.

वाराणसी (ब्यूरो)। बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल को लेकर वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। वाराणसी के देवनाथपुरा में शनिवार रात दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था। दोनों तरफ से धार्मिक नारे लगाए गए। ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला भी किया गया। मौके पर कई थानों की पहुंची फोर्स ने किसी तरह स्थिति को संभाल लिया। सोमवार को भारी फोर्स की मौजूदगी में गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया। बावजूद इसके पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स लगातार गश्त कर रही है। बहराइच की घटना को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने लोहता, बड़ी बाजार, सरैया, बजरडीहा, हनुमान फाटक, गोलगड्डा, पीलीकोठी, रेवड़ी तालाब, मदनपुरा समेत सर्वाधिक सेंसेटिव व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च किया। सिटी कमांड सेंटर और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।

देवनाथपुरा में हुआ था बवाल

संवेदनशील गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब के पास देवनाथपुरा में शनिवार की रात दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था। दोनों तरफ से धार्मिक नारे लगाए गए। ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला भी किया गया था। क्लब की ओर से स्थापित दुर्गा प्रतिमा की सुरक्षा में लगे जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया था। सूचना पर आसपास के थानों की फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस को देखकर पथराव करने वाले भाग निकले। इस मामले में क्लब के अध्यक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था, वहीं दूसरे पक्ष से भी मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की थी।

तब तीन मकानों की छतों पर मिले थे ईंट-पत्थर

पिछले साल मुहर्रम पर जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा की गली से ताजिया का जुलूस निकालने को लेकर बवाल हो गया था। स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने ड्रोन कैमरे से दोषीपुरा इलाके की निगरानी की थी तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई थी। तीन मकानों की छतों पर भारी मात्रा में ईंट-पत्थर दिखे। यह तस्वीर देखकर पुलिस अफसर के होश उड़ गए थे। इससे साफ जाहिर है कि दोषीपुरा में बवाल की साजिश पहले से थी। इस मामले में 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। पूर्व की घटना और बहराइच की स्थिति को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने मुस्लिम इलाकों में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी है।

बहराइच की घटना को लेकर बनारस में कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। अफवाह व भ्रामक खबरें प्रसारित करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम स्थल व विसर्जन मार्ग पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

Posted By: Inextlive