संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को काशी पहुंचे. वह सोमवार को गाजीपुर जाएंगे और वीर अब्दुल हमीद की जयंती पर उनके जीवन पर आधारित पुस्तक Óमेरे पापा परमवीरÓ का विमोचन करेंगे. पुस्तक वीर अब्दुल हमीद के जैनुल हसन ने लिखी है.


वाराणसी (ब्यूरो)। संघ प्रमुख डा। मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को काशी पहुंचे। वह सोमवार को गाजीपुर जाएंगे और वीर अब्दुल हमीद की जयंती पर उनके जीवन पर आधारित पुस्तक Óमेरे पापा परमवीरÓ का विमोचन करेंगे। पुस्तक वीर अब्दुल हमीद के जैनुल हसन ने लिखी है। भागवत सिगरा स्थित संघ भवन में रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार को सुबह यहीं पर शाखा में ध्वज प्रणाम आदि में शामिल होंगे। इसके बाद गाजीपुर में परमवीर चक्र विजेता विजेता बलिदानी वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर जाएंगे और उनके जीवन पर आधारित पुस्तक Óमेरे पापा परमवीरÓ का विमोचन करेंगे। बीते साल हथियाराम मठ में भागवत से मुलाकात के दौरान जैनुल ने उनसे पुस्तक विमोचन का आग्रह किया था। संघ प्रमुख वहां से हथियाराम मठ जाएंगे और संत भवानी नंदन यति महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। शाम को मीरजापुर जाएंगे और मां ङ्क्षवध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे। देवरहा हंस बाबा आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे और मंगलवार को सुबह बाबा का आशीर्वाद लेकर वाराणसी आएंगे। वाराणसी एयरपोर्ट पर संघ क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक रमेश , क्षेत्र सह कार्यवाह वीरेंद्र जायसवाल, प्रांत सह कार्यवाह राकेश तिवारी, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक विपिन ङ्क्षसह आदि ने संघ प्रमुख का स्वागत किया।

Posted By: Inextlive