जमीन दिलाने के नाम पर 11.50 लाख हड़पे व जान से मारने के मामले में जंसा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को कालोनाइजर समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी आदर्श पटेल पुत्र गुरुचरन पटेल ने अपर सिविल जज की अदालत में वाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि जमीन खरीदने के लिए उसने जंसा थाना के टेकरिया हरिहरपुर निवासी रिश्तेदार मंगला पटेल को कई किस्तों में 11 लाख 50 हजार रुपये नकद दिया था


सेवापुरी : जमीन दिलाने के नाम पर 11.50 लाख हड़पे व जान से मारने के मामले में जंसा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को कालोनाइजर समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी आदर्श पटेल पुत्र गुरुचरन पटेल ने अपर सिविल जज की अदालत में वाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि जमीन खरीदने के लिए उसने जंसा थाना के टेकरिया हरिहरपुर निवासी रिश्तेदार मंगला पटेल को कई किस्तों में 11 लाख 50 हजार रुपये नकद दिया थाकाफी समय बीतने के बाद जब उसे जमीन नहीं मिली तो अपनी धनराशि की मांग कीआरोप है कि इस पर कालोनाइजर जान से मारने की धमकी देने लगाजब वह अपने साथी अंकित ङ्क्षसह व आदित्य के साथ हरिहरपुर गांव में स्थित कालोनाइजर के कार्यालय जा रहा था तभी रास्ते में मंगला पटेल व आशुतोष मिश्रा उर्फ अनिरुद्ध, कमला पटेल, राजकुमार पटेल, प्रेम कुमार ङ्क्षसह, सतीश पटेल और चार अज्ञात रोक कर लाठी-डंडे से प्रहार कर दिएवहीं, उसकी जेब में से 80 हजार रुपये सहित अंकित ङ्क्षसह व आदित्य की सोने की चेन और अंगूठी छीन लिएविरोध करने पर मंगला पटेल ने रिवाल्वर निकाल कर उसकी कनपटी पर सटाकर फायर कर दियासंयोग से फायर मिस हो गयाशोर मचाने पर अगल-बगल के लोग जब मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपित फरार हो गएपुलिस उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है

Posted By: Inextlive