Varanasi news: बनारस में असिस्टेंट प्रोफेसर से मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी, स्पीड पोस्ट के जरिए मांगी रकम, इंकार करने पर हत्या की धमकी
वाराणसी (ब्यूरो)। उदय प्रताप कालेज में जंतु विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर विनय प्रताप से बदमाशों ने स्पीड पोस्ट के जरिए पत्र भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम देने से इंकार करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर और उनकी लेक्चर पत्नी मीनाक्षी मधुर की गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई है। पत्र मिलने के साथ ही परिवार में दहशत का माहौल है। शिवपुर पुलिस तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में विनय प्रताप ने बताया कि 27 सितंबर को महाविद्यालय के पते पर उनके नाम से स्पीड पोस्ट मिला। पत्र को पढऩे के बाद दहल उठे। दरअसल, उसमे लिखा था कि 30 सितंबर तक 10 लाख रुपये दे दो, अन्यथा तुम्हें और तुम्हारी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। मीनाक्षी मधुर अग्रसेन कालेज में लेक्चरर हैं। थाना प्रभारी शिवपुर उदयवीर ङ्क्षसह ने बताया कि तहरीर मिली है। जिसकी जांच की जा रही है, जरूरी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पत्र भेजने वाले ने अपना नाम और पता नहीं लिखा है। पत्र कहां से आया, किसने भेजा का पता लगाया जा रहा है।