Varanasi news: बनारस में शादियों के कारण जाम हुईं सड़कें, प्रमुख मार्गों के बाहर खड़े कर दिए जाते हैं वाहन
सीन-1 : तेलियाबाग वाराणसी (ब्यूरो)। अंधरापुल से लहुराबीर रोड पर रविवार करीब साढ़े सात बजे तेलियाबाग के पास एक बारात मलदहिया मार्ग की ओर जा रही थी। रास्ते में बारात रोकर बाराती डांस कर रहे थे। इसके चलते करीब 20 से 30 मिनट तक मार्ग बाधित रहा। साथ ही लोगों से जाम से भी जूझना पड़ा। हालांकि तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस थी। सीन-2 : जगतगंज तेलियाबाग से थोड़ी दूर जगतगंज के पास करीब साढ़े नौ बजे एक बारात लहुराबीर जा रही थी। पूरे रास्ते को बारातियों ने घेर रखा था। कोई वाहन पास नहीं हो पा रहा था। इसके चलते सम्पूर्णानंद यूनिवर्सिटी तक लंबी लाइन लग गई। इसमें एक एम्बुलेंस भी फंसा रहा। करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति रही। शाम होते ही शुरू हो गया जाम
यह तो सिर्फ दो जगहों की तस्वीर है। लगन के दौरान शहर में लगभग हर मार्ग पर ऐसी तस्वीर दिख जाएगी। एकादशी के साथ बनारस में लगन शुरू हो गया है। देव दीपावली के दिन शहर में 60 से 70 शादियां हुई थीं। 17 नवंबर को भी तगड़ा लगन था। लगभग हर लॉन और होटल बुक था। लगन के दौरान बारात और शादी पार्टियों के चलते एक बार फिर बनारस जाम की गिरफ्त में आ गया है। देव दीपावली के दूसरे दिन शनिवार सुबह से रात तक शहर के कई इलाकों में भयंकर जाम की स्थिति रही। रविवार सुबह तो राहत थी, लेकिन शाम होते ही बारात और लॉन के बाहर वाहनों की पार्किंग के चलते कई जगहों पर जाम लग गया। हालांकि रविवार को छुट्टी होने के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव कम था।
पांच मिनट की दूरी आधे घंटे में हुई पूरी अधिकतर जगहों पर सड़क पर बैंडबाजा और बारात से मार्ग बाधित रहा। वैवाहिक लॉन के बाहर सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़ी गाडिय़ों के चलते दिक्कतें हुईं। ककरमत्ता से लेकर मंडुवाडीह चौराहे तक पांच मिनट की दूरी तय करने में आधे घंटे से अधिक का समय लग गया। शहर के अधिकतर इलाकों में वैवाहिक लगन के चलते अचानक सड़कों पर शाम के समय दबाव बढ़ गया। जिले के एक हजार से अधिक लॉन और छह सौ होटलों में शादियों की बुकिंग रहीं। इसके कारण लगभग सभी क्षेत्र जाम की चपेट में रहे। थानों के वायरलेस सेट पर जाम की शिकायत आती रही। जाम की चपेट में यह एरियालहरतारा से मंडुवाडीह चौराह तक की एक लेन पूरी तरह से जाम की चपेट में रहा। महमूरगंज, चितईपुर, सुंदरपुर, लंका-सामनेघाट, रामनगर और शिवपुर, पांडेयपुर, आशापुर, पहडिय़ा-चंद्रा चौराहा मार्ग पर दोनों तरफ लॉन और पार्किंग फुल रहा। सड़क पर ही दोनों साइड गाडिय़ां खड़ी रहीं। कज्जाकपुरा, नक्खीघाट इलाका भी क्रॉसिंग के चलते शाम से लेकर रात तक जाम की चपेट में रहा।
जवान भी गश्त पर रहेंगे यातायात पुलिस जाम से निबटने के लिए एक्शन मोड में है। इसके लिए कई योजनाओं पर काम भी कर रही है। वहीं, शादी सीजन को देखते हुए यातायात पुलिस अभी से मुस्तैद है। यातायात पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर डटे रहेंगे और लगन वाली डेट्स पर पीकेट दस्ता शाम से शहर के विभिन्न इलाकों में चक्रमण करते रहेंगे, जो भी लोग रोड पर बारात लगाकर जाम आदि की स्थिति पैदा करेंगे। उनके और मैरिज लॉन संचालक के खिलाफ यातायात रूल्स के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है। मैरिज लॉन के मानकमैरिज लॉन में कमरा होने के साथ किचन शेड होना चाहिए। परिसर में ही वाहन पार्किंग भी हो, ताकि किसी भी दशा में कोई वाहन सड़क पर खड़ा न हो। प्रवेश गेट पर गार्ड की तैनाती भी जरूरी है। वैवाहिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान किसी भी दशा में सड़क पर जाम नहीं लगना चाहिए। जाम लगने की स्थिति में संचालक को जिम्मेदार माना जाता है।
बीच रास्ते में बारात रोककर ट्रैफिक जाम करना गलत है। ट्रैफिक पुलिस बारात को साइट कर वाहनों को पास कराएगी। इसके साथ ही मैरिज लॉन, बारात घर, बैैंक्वेट हॉल और होटल्स संचालकों से बारात व विवाह कार्यक्रम में रोड पर जाम न लगे, इसके लिए अंडरटेकिंग लिया जा रहा है, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - हृदेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक बारात के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत पुरानी है। इस पर सख्ती बहुत जरूरी है। पहले की अपेक्षा वाहनों की संख्या बहुत बढ़ी है। ऐसी स्थिति पुलिस की सख्ती के साथ पब्लिक को जागरूक होने की जरूरत है। - मनीष जायसवाल बारात के चलते अक्सर जाम लगता है, जिसमें कई बार एम्बुलेंस भी फंस जाती है। इस पर तुरंत पुलिस को एक्शन लेना चाहिए। कई बार नियम बनता है कि बारातियों पर सख्ती होगी, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं होता है। आशुतोष शर्मा