Varanasi news: रक्षाबंधन कल, बहनें भाइयों को बांधेंगी सिल्वर प्लेटेड राखी, छोटा भीम, रॉ-वन व माइटी राजू राखी बच्चों की बनी पहली पसंद
वाराणसी (ब्यूरो)। इस बार भाइयों की कलाई पर बहनें पारंपरिक राखियों के साथ चांदी की डिजाइन वाली राखियां बांधेंगी। इसके लिए शोरूम से नई-नई डिजाइन की खरीदारी जोरों पर है। राखी के मार्केट में बहनों की पसंद को देखते हुए हल्दी कलर के धागे के अलावा रेशमी राखियां भी नग से जडि़त सजा रखे हैं। वहीं, शोरूम में ब्रेसलेट मॉडल में लाइटवेट चांदी की राखियां बहनें सबसे अधिक पसंद कर रही हंै। दुकानों पर सजी ये रंग-बिरंगी राखियां खरीदने के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ आ रही है। भीड़ को देखते हुए दुकानदार गदगद है। राखी का कारोबार करीब 10 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद जता रहे हैं।
ब्रेसलेट और चेन की राखियांज्वेलरी शोरूम में ब्रेसलेट और चेन के मॉडल वाली राखियां खूब दिख रही हैं। लाइटवेट होने की वजह से बहनें भाइयों के लिए पसंद कर रही हैं। इन राखियों के प्राइज 3 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक हैं।
ट्रेडिशनल राखियों की धूमकारोबारियों ने रक्षाबंधन त्योहार को कैश कराने के लिए इस बार ट्रेडिशनल राखियां मार्केट में उतारी हैं। पारंपरिक राखी में इस बार नग व डायमंड से बनी राखियां ज्यादा लोग पसंद कर रहे हंै। इसके अलावा बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी पहली पसंद बनी हुई हैं।
डिमांड में कार्टून वाली राखी छोटी-छोटी बच्चियां अपने भाइयों की कलाई बांधने के लिए कार्टून वाली राखियां की ज्यादा खरीदारी कर रही हैं। बच्चे भी अपने कलाई बंधवाने के लिए माता-पिता से वहीं राखी खरीदने के लिए जिद कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पांच साल के अंतराल में राखी के बाजार में काफी अंतर आया है। पहले फोम से बनी राखियां ज्यादा बनती थीं। उसकी जगह अब नग व आर्टिफिशियल डायमंड से बनी राखियों ने ले ली है। त्योहार को कैश कराने के लिए कंपनियों ने कार्टून कैरेक्टर बेन-टेन, सुपरमैन, छोटा भीम, माइटी राजू, रॉवन, गनेशा, कृष्णा राखी बाजार में उतारी है। अच्छे कारोबार की उम्मीद पिछले साल त्योहार में करीब 8 करोड़ का करोबार हुआ था। व्यापारी इस बार 10 करोड़ से अधिक कारोबार होने की उम्मीद जता रहे हंै। सजी-सजाई थाली भीत्योहार को कैश कराने के लिए कंपनियों ने कई तरह के गिफ्ट आइटम बाजार में उतारे हैं। दुकानों पर चावल, रोली के पैकेट के अलावा राखी से सजी थाली पैक करके बेच रहे हैं। इस थाली में रोली, अक्षत, हल्दी, सुपारी है। दुकानदारों का कहना है कि ये पैकेट व सजी-सजाई थाली वे बहनें ज्यादा खरीद रही हैं, जिनको राखी बाहर भेजना है।
गिफ्ट पैक से सजा बाजार त्योहार को देखते हुए कई दुकानदारों ने पैकेट सजा रखे हैं, जिसमें चांदी के नोट सिक्कों के साथ पैक हैं। इसके अलावा ब्रेसलेट स्टाइल की राखी, सिल्वर प्लेटेड राखी, ओम, रुद्राक्ष की राखी को पैक करके दे रहे हैं। इसके अलावा भाई बहनों के लिए चॉकलेट, कास्मेटिक गिफ्ट पैकेट, ज्यूलरी, फोटो फ्रेम, घड़ी के पैकेट दुकानों पर सजा रखे हैैं। राखियों के दाम राखी प्राइज बेन-टेन 20 से 25 रु। गनेशा 10 से 30 रु। सुपरमैन 10 से 20 रु। छोटा भीम 15 से 30 रु। माइटी राजू 10 से 30 रु। चांदी की राखियां ब्रेसलेट- 2000-3000 रु। चेन मॉडल की राखियां- 2000-5000 रु। सिल्वर प्लेटेड राखी- 2000-5000 रु। ओम रुद्राक्ष राखी- 2000-5000 रु। भाइयों के लिए चांदी की राखी की खरीदारी की है। लाइटवेट में इस बार अच्छे मॉडल की राखियां मिल रही हैं। डिंपल गुप्ता, हाउस वाइफ टे्रडिशनल राखियां अच्छी लगती हैं। रेशम के धागों में मोतियों से जडि़त राखियां काफी पसंद की जा रही हंै। सुमन केशरी, हाउस वाइफचांदी की राखियां तो हर बार पसंद की जाती हैं। इस बार लाइटवेट में सिल्वर प्लेटेड राखी शोरूम में उपलब्ध हैं।
अभय अग्रवाल, ओनर, ट्रूसो इस बार मार्केट में ट्रेडिशनल राखियों की बहार है। कार्टून कैरेक्टर की राखियां बच्चों की पहली पसंद हैं। आसिफ शेख, बिजनेसमैन