Varanasi news: पुलिस भर्ती परीक्षा : टाइट सिक्योरिटी और संडे ने दी राहत, दोनों पालियों में 21372 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
वाराणसी (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की पांच दिवसीय परीक्षा का आयोजन तीसरे दिन रविवार को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में परीक्षा छोडऩे वालों का सिलसिला जारी है। तीन दिनों में 67099 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा के लिए पूर्व की भांति जनपद में 80 केंद्र बनाए गए। रविवार को दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से पांच बजे तक 33984- 33984 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इस प्रकार कुल 67968 परीक्षार्थियों में से 46597 उपस्थित और 21372 ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें पहली पाली में 10779 तो दूसरी पाली में 10593 ने परीक्षा छोड़ी। कुल उपस्थिति 68.55 रही। यह दो दिनों की अपेक्षा डेढ़ प्रतिशत करीब अधिक रही। दूसरे दिन की उपस्थित 67.63 प्रतिशत व पहले दिन की 65 प्रतिशत थी। वहीं अगर देखा जाए तो तीन दिन की परीक्षा में कुल पंजीकृत 203904 अभ्यर्थियों में से 136805 परीक्षा में शामिल हुए और 67099 ने परीक्षा छोड़ दी। उधर, परीक्षा के लिए पूर्व की भांति कई स्तर पर जांच-पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने दिया जा रहा था। रविवार का दिन होने की वजह से नगर में जाम की स्थिति नहीं बन पाई। अभ्यर्थी सुगम रूप से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। दोनों मीङ्क्षटग की परीक्षा के बाद शाम को जब भीड़ बस और रेलवे स्टेशन की तरफ गई तो कुछ देर के लिए ट्रैफिक बढ़ गया।
कुछ सवाल जो पूछे गएप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? ट््िवटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वेरीफाई अकाउंट क्या दर्शाता है? मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा का कितनी भाषाओं में अनुवाद किया गया है? भारत की लुक ईस्ट नीति का मुख्य उद्देश्य क्या है? हाल ही में किस मिशन को अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए 2024 जान एल जैकक स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार मिला? 2014 में भारत में नोबेल पुरस्कार किसने प्राप्त किया? प्रशिद्ध पुस्तक द रिटर्न आफ द नेटिव किसके द्वारा लिखी गई है? एलोरा किस राज्य में है? नीति विज्ञानी कौन है? उत्तर प्रदेश से उत्पन्न कौन सा पारंपरिक नृत्य रूप अपनी नाटकीय कहानी और जटिल फुटवर्क के लिए पहचाना जाता है? लोकसभा भंग करने की करने की शक्ति किसके पास है? आसियान के संबंध में भारत की एक्ट ईस्ट नीति का क्या महत्व है? कौन सा अंतरराष्ट्रीय संधि बच्चों के अधिकारों पर केंद्रित है? एसएएआरसी का मतलब क्या है? अर्थव्यवस्था की ²ष्टि से आइटीसी का पूर्ण रूप क्या है? भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस किस महीने में मनाया जाता है? आदि।
रेलवे ने प्रयागराज के लिए बढ़ाई एक और ट्रेन पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कैंट रेलवे स्टेशन प्रशासन ने रविवार को प्रयागराज के लिए एक अतिरिक्त परीक्षा स्पेशल ट्रेन 04275 चलाई। इससे परीक्षार्थियों की राह और आसान होती नजर आई। पहले दिन से प्रयागराज के लिए परीक्षार्थियों की ट्रैफिक ज्यादा होने के ²ष्टिगत नार्दन रेल के लखनऊ रेल मंडल प्रशासन ने उठाया। परीक्षा के पहले दिन कैंट स्टेशन से तीन ट्रेनें और पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने आठ जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। अनुमान से ज्यादा होने पर दो अतिरिक्त ट्रेनें बढ़ाई जाने से परीक्षा स्पेशल की कुल संख्या अब 13 हो गई है। एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि विभिन्न रूटों की छह ट्रेनेें नियंत्रित कर परीक्षा छूटने के समय को ध्यान में रखकर चलाया गया। सुनियोजित रणनीति स्टेशन पर साबित हुई कारगररेल प्रशासन ने महसूस किया कि प्रथम पाली से ज्यादा ट्रैफिक दूसरी पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद हो रहा है। इसलिए कि परीक्षार्थी अपने साथियों के साथ ही शाम में घर लौटना पसंद कर रहे हैं। इसलिए प्लेटफार्म नंबर एक से खुलने वाली मऊ, आजमगढ़ की रूट की ट्रेन तीन बजे के बजाए 15 मिनट विलंब से रवाना हुई। इसी रूट की दूसरी ट्रेन सात बजे के बजाए 7.15 बजे रवाना हुई। प्रतापगढ़ के रास्ते प्रयागराज जाने वाली दो बजकर 45 मिनट और इसी रूट की 04275 ट्रेन शाम सात बजे रवाना हुई। गाजीपुर-बलिया जाने वाली शाम साढ़े छह बजे रवाना की गई।