Varanasi news: पुलिस भर्ती: रडार पर 70 नकल माफिया, एक कैमरे की निगरानी में 24 परीक्षार्थी
वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि 23 अगस्त से शुरू हो रहे पांच दिवसीय आरक्षी भर्ती परीक्षा में कोई सेंध नहीं लगा पाएगा। 70 नकल माफिया पुलिस रडार पर हैं। एक-एक परीक्षा केंद्र उसमें परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे, जिन्हें तीन स्तर पर अफसर लाइव देखेंगे। एक छोटी सी चूक परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक, परीक्षा व्यवस्थापक आदि को भारी पड़ेगी। परीक्षा व्यवस्थापक के अलावा कोई मोबाइल व दूसरे इलेक्ट्रानिक गैजेट नहीं रखेगा। अपील की कि परीक्षार्थी केंद्र पर आधा घंटा पहले जरूर पहुंच जाएं। परीक्षा की शुचिता और दुरुस्त करने को पूरे दिन अफसरों की मीङ्क्षटग होती रही।
200 बसों पर चस्पा रहेगी परीक्षा केंद्रों की सूचीपरीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक पहुंचाने के लिए करीब 200 बसें लगेंगी। बसों पर सूची चस्पा की जाएगी कि वह किन-किन परीक्षा केंद्रों को छूते गुजरेगी। परीक्षार्थी आसानी से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकेंगे।
परीक्षा केंद्र पर होगी बायोमीट्रिक चेङ्क्षकग परीक्षा केंद्रों पर एंट्री में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र, फिर आधार कार्ड का ई-वेरीफिकेशन उसके बाद बायोमीट्रिक चेङ्क्षकग के बाद ही एंट्री मिलेगी। ------------------------ परीक्षा केंद्र में आधे घंटे पूर्व तक मिलेगी एंट्रीपहली पाली में परीक्षा में सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली में दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक होगी। पहली पाली में साढ़े नौ बजे तक और दूसरी पारी में ढाई बजे तक एंट्री दी जाएगी। प्रत्येक पाली में परीक्षार्थी और अभिभावक की अनुमानित संख्या एक संख्या होगी। ट्रैफिक सुस्त रहेगा, इसलिए परीक्षार्थी समय से पूर्व पहुंचने की कोशिश करें।
भगदड़ रोकने को छोटे पुल पर रहेगी किलेबंदी कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क होगी। एनाउंस की आवाज परीक्षार्थियों, अभिभावक तक पहुंचे, इसके लिए आठ अतिरिक्त लाउड स्पीकर लगेंगे। स्टेशन के एक से नौ नंबर तक प्लेटफार्म को जोडऩे वाले छोटे पुल पर भगदड़ रोकने को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। रेलकर्मियों के हाथ में होगी ट्रेनों की सूची स्टेशन पर तैनात कर्मियों के पास विभिन्न रूटों के ट्रेनों की सूची रहेगी। जिससे परीक्षार्थियों को सटीक जानकारी दी जा सके। रेलवे का पूछताछ काउंटर के हेल्प डेस्क के अतिरिक्त बदस्तूर चलेगा। एनाउंस कर बताएंगे परीक्षार्थियों के ठहरने के स्थानविभिन्न परीक्षा केंद्रों के ईर्द गिर्द बने सेल्टर होम की सूची के बारे में परीक्षार्थियों को एनाउंस सिस्टम से जानकारी दी जाएगी। ज्यादा से ज्यादा अनारक्षित टिकट काउंटर क्रियाशील रहेंगे। एटीवीएम मशीन पर प्रशिक्षित लोग रहेंगे, जिससे टिकट लेने में परेशानी न हो। पार्सल आफिस की तरह कामर्शियल वाहन नहीं आ पाएंगे।
--------------------- -80 परीक्षा केंद्रों की संख्या। -37000 परीक्षार्थी प्रत्येक पाली में देंगे परीक्षा। -10 उडऩ दस्ते करेंगे औचक निरीक्षण। -200 बसें परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचाएंगी। -14500 परीक्षार्थी बनारस से दूसरे जिलों में जाएंगे। ------------------------ इन जिलों के होंगे अधिकांश परीक्षार्थी आजमगढ़, मऊ, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया के ज्यादा परीक्षार्थी पहुंचेंगे।