पुनर्विकास कार्य के बाद सिगरा स्थित डा. संपूर्णानंद स्पोट््र्स स्टेडियम खेल के लिए तैयार है. पीएम नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को इसके दूसरे व तीसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. इसमें नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस के साथ 180 बेड का हास्टल ब्लाक कोचेस एकोमोडेशन एथलेटिक ट्रैक फुटबाल फील्ड क्रिकेट फील्ड लान टेनिस कोर्ट हैं. इसके साथ ही सिगरा स्टेडियम में खेल शुरू हो सकेगा.

वाराणसी (ब्यूरो)। पुनर्विकास कार्य के बाद सिगरा स्थित डा। संपूर्णानंद स्पोट््र्स स्टेडियम खेल के लिए तैयार है। पीएम नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को इसके दूसरे व तीसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। इसमें नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस के साथ 180 बेड का हास्टल ब्लाक, कोचेस एकोमोडेशन, एथलेटिक ट्रैक, फुटबाल फील्ड, क्रिकेट फील्ड, लान टेनिस कोर्ट हैं। इसके साथ ही सिगरा स्टेडियम में खेल शुरू हो सकेगा। प्रधानमंत्री की ओर से यह खिलाडिय़ों के लिए दीपावली से पहले बड़ी सौगात होगी।

सिगरा स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर दोनों खेलों की सुविधाएं हैं। इसके पुनर्विकास कार्य के पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों पहले ही हो चुका है। इसमें 109.36 करोड़ रुपये से मल्टी स्टोरी, मल्टी स्पोट््र्स कांप्लेक्स बनाया गया है। इसमें दस बैडङ्क्षमटन कोर्ट, चार स्क्वैश कोर्ट, चार बिलियड्र्स टेबल रूम, दो इंडोर बास्केटबाल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस के साथ कवर्ड ओङ्क्षलपिक साइज स्विङ्क्षमग पुल और वार्म अप स्विङ्क्षमग पुल है। यहां बोर्ड गेम्स इत्यादि खेल अत्याधुनिक वातावरण में खेले जा सकेंगे। इसमें एरोबिक्स, क्रास ट्रेङ्क्षनग, कार्डियो जोन, रिकवरी जोन, स्ट्रेंथ एंड कंडीशङ्क्षनग जोन भी है। इसके साथ स्पोट््र्स लाइब्रेरी, स्पोट््र्स सेमिनार हाल, कैफे, फील्ड व्यू लाउंज भी शामिल हैं। दिव्यांग खिलाडिय़ों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन मंजिला इंडोर स्पोट््र्स कांप्लेक्स अत्याधुनिक बिङ्क्षल्डग टेक्नोलाजी से बनाया गया है। दूसरे चरण में तैयार तीन मंजिला नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में कांबैट स्पोट््र्स बाङ्क्षक्सग, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, वेटलिङ्क्षफ्टग, वुशु, किक, बाङ्क्षक्सग, फेनङ्क्षसग, रेसङ्क्षलग हो सकेगी। इसके साथ ही इंडोर इंडोर शूङ्क्षटग रेंज बनाया गया है जिसमें दस मीटर रेंज, 50 मीटर, 25 मीटर रेंज है। इसके अलावा दो मंजिला चेंङ्क्षजग रूम भी बनाया गया है।

तीसरे चरण में क्रिकेट प्रैक्टिस फील्ड, वालीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, एथलेटिक्स ट्रैक, टेनिस कोर्ट, जाङ्क्षगग ट्रैक है। इसके साथ 180 बेड का चार मंजिला हास्टल बनाया गया है जिसमें खिलाड़ी रह सकेंगे। कोच के ठहरने का भी इंतजाम किया गया है। दूसरे व तीसरे चरण के निर्माण में 216.29 करोड़ खर्च हुए हैं। सिगरा स्टेडियम का पुनर्विकास जुलाई 2022 में शुरू हुआ था। जुलाई 2023 में इसके प्रथम चरण का उद्घाटन हो चुका है। वाराणसी के रहने वाले ओङ्क्षलपियन ललित उपाध्याय कहते हैं कि खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को सिगरा स्टेडियम के तौर पर बड़ी सौगात मिलेगी। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय मानक के उपकरणों व मैदान पर खेलने का अवसर मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय मैचों में इसका फायदा भी मिलेगा। यहां अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होगी जिन्हें देखने का मौका खेल प्रेमियों को मिलेगा। पैरा स्पोट््र्स प्रतियोगिताएं भी सिगरा स्टेडियम में हो सकेंगी। सिगरा स्टेडियम का लाभ पूरे देश के खिलाडिय़ों को मिलेगा लेकिन सबसे अधिक फायदा पूर्वांचल के खिलाडिय़ों को मिलेगा।

कमिश्नर ने सिगरा स्टेडियम का किया इंस्पेक्शन

वाराणसी : कमिश्नर कौशल राज शर्मा बुधवार को सिगरा स्टेडियम पहुंचे। पीएम के 20 अक्टूबर के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पीएम सिगरा स्टेडियम के मंच से सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें 200 करोड़ की लागत से सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास का लोकार्पण भी शामिल है। कमिश्नर ने चिह्नित समस्त स्थलों को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अधिकारियों को सभास्थल पर साफ-सफाई, पीने के पानी, टायलेट, पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंध करने हेतु भी निर्देशित किया।

Posted By: Inextlive