वाराणसी ब्यूरो । सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह लखनऊ रवाना हो गए. सीएम के जाने के बाद प्रशासनिक अमला पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी में जुट गया है. पीएम 20 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे.


वाराणसी (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह लखनऊ रवाना हो गएसीएम के जाने के बाद प्रशासनिक अमला पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी में जुट गया हैपीएम 20 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगेइसकी आधिकारिक सूचना पुलिस और प्रशासन के पास आ गई हैपीएम दोपहर तीन बजे आएंगे, फिर अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगेपीएम काशी आगमन के दौरान 1300 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सकते हैंकार्यक्रम एयरपोर्ट, सिगरा स्टेडियम या नमोघाट पर होने की बात हैहालांकि स्थल चयन अभी होना हैसिगरा स्टेडियम का निरीक्षण भी करेंगेसाथ ही सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगेशंकर नेत्रालय का भी लोकार्पण करेंगेपीएम मोदी जनसभा भी कर सकते हैंपीएम शहर में रात्रि विश्राम करेंगे, फिर 21 अक्टूबर को रवाना होंगे. पीएम विजिट की तैयारी पर मंथन पीएम के आगमन से पहले ही सोमवार को दो दिवसीय दौरे सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेउन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कीइसके बाद संचालित परियोजनाओं का निरीक्षण कियाइस दौरान कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने पीएम के हाथों से लोकार्पण और लोकार्पित परियोजनाओं की की जानकारी दी. जीत के बाद दूसरी बार आएंगे लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार काशी आएंगे और विकास की सौगात देंगेसिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों के साथ ही सारनाथ की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगेअब तक 650 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण की सूची बनाई गई हैसूची में कुछ और विकास कार्य जोड़ जा रहे हैं. 90 करोड़ से सारनाथ क्षेत्र तैयार 90 करोड़ की लागत से कार्यदायी एजेंसी वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से सारनाथ में विकास कार्य को पूरा करा लिया गया हैसड़क, सीवेज कार्य के अलवा धरमपाला व ऋ षिपत्तन रोड पर इंटरप्रिटेशन वाल, स्टोन बोलार्ड, रिट्रेक्टेबल बोलार्ड, बेनचेंस, बस पार्किंग व टीआईसी आफिस आदि पूर्ण भी पूर्ण करा लिया गया हैसीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां के कार्य को देखकर पास कर चुके हैं. नमोघाट, सिगरा स्टेडियम भी लगभग तैयार पर्यटन के लिहाज से 90 करोड़ की लागत से नमो घाट फेज दो का काम लगभग पूर्ण हो चुका हैघाट पर पार्क, गंगा विसर्जन कुंड, गेस्ट हाउस, फोड कोर्ट के साथ रेस्टोरेंट का निर्माण पूर्ण हैतीसरे चरण में हेलीपैड समेत अन्य कार्य पूरे होने हैंइसके बाद यह घाट पूरी तरह थल, जल व नभ से जुड़ जाएगालगभग 200 करोड़ की लागत से सिगरा स्टेडियम फेज दो का कार्य पूर्ण हैपहले चरण का लोकार्पण हो चुका हैद्वितीय चरण के कार्य में स्वीमिंग पुल, बहुउद्देशीय हाल (इनडोर गेम की सुविधा) अत्याधुनिक सुविधाओं वाला क्लब, खिलाडिय़ों के लिए शयनगृह समेत अन्य निर्माण शामिल है. इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण -90 करोड़ की प्रो पुअर परियोजना के अंतर्गत सारनाथ का विकास कार्य -90 करोड़ की लागत से तैयार नमोघाट फेज दो परियोजना -200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सिगरा स्टेडियम -90 करोड़ की लागत से तैयार शंकर नेत्रालय -27 करोड़ की लागत से काशी के छह गलियों का सुंदरीकरण -7.5 करोड़ की लागत से तैयार सेवापुरी के बरकी राजकीय डिग्री कालेज -7.5 करोड़ की लागत से 20 पार्कों का जीर्णोद्धार समेत 15-16 परियोजनाओं का लोकार्पण -897 करोड़ की लागत से बनने वाले एयरपोर्ट के टर्मिनल की नई बिल्डिंग का शिलान्यास

Posted By: Inextlive