कैंट एरिया के काशीराज अपार्टमेंट में फुलवरिया में हुए हत्याकांड की पुनरावृत्ति हुई है. शुक्रवार सुबह एडीजी आफिस से चंद कदम दूर काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में 13 साल की बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया.

वाराणसी (ब्यूरो)। कैंट एरिया के काशीराज अपार्टमेंट में फुलवरिया में हुए हत्याकांड की पुनरावृत्ति हुई है। शुक्रवार सुबह एडीजी आफिस से चंद कदम दूर काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में 13 साल की बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वह तीन दिन से लापता थी। बच्ची के हाथ बंधे थे, सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस टीम राजा बाजार से लेकर काशीराज अपार्टमेंट तक सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कई संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की। ठीक इसी तरह की घटना पिछले साल 3 मार्च को कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया में हुई थी। खंडहर में 11 वर्षीय की बालिका का शव मिला था। बालिका 24 घंटे से लापता थी। बालिका के शरीर पर चोट के निशान मिले थे। अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामूहिक दुष्कर्म और अप्राकृतिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। उसका मुंह दबाए जाने, फिर गला मरोड़ कर मौत के घाट उतारने के तथ्य भी सामने आए थे। इस मामले में चचेरे भाई समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।

पानी से दुर्गंध और खून आ रहा था

कैंट एरिया के फुलवरिया में 3 मार्च 2023 को एक खंडहर में 11 वर्षीय बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने बहुत जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया था। बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इस काम को मृतक बालिका के चचेरे भाई और उसके दो दोस्तों ने किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खंडहर में 11 वर्षीय की बालिका का शव मिला था। बालिका 24 घंटे से लापता थी। बालिका के शरीर पर चोट के निशान मिले थे। अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामूहिक दुष्कर्म और अप्राकृतिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। उसका मुंह दबाए जाने, फिर गला मरोड़ कर मौत के घाट उतारने के तथ्य भी सामने आए थे। मामले की जांच के लिए गठित टीम ने सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझती चली गई और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया था।

क्राइम ब्रांच समेत कुल छह टीमों के जरिए मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी हैं। शव बरामदगी वाले अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ युवक भी शक के दायरे में हैं। एक महिला समेत तीन चिकित्सकों की टीम पोस्टमार्टम में किसी निष्कर्ष पर न पहुंचने पर बिसरा सुरक्षित रखा है।

मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

मौका-मुआयना के बाद यह मामला भी फुलवरिया घटनाक्रम की तरह प्रतीत हो रहा था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। पुलिस टीम जांच कर रही है।

- ममता रानी, एडीसीपी महिला अपराध

26 जून की रात बच्ची घर से निकली और गायब हो गई

13 साल की बच्ची सातवीं की छात्रा थी

27 जून को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की

पुलिस के हत्थे चढ़ा बिटिया का हत्यारा

पुलिस चाह ले तो गुनहगार को आकाश-पाताल कहीं से खोजकर ला सकती है। यही हुआ काशीराज अपार्टमेंट कालोनी निवासी राधिका की मौत मामले में। शुक्रवार सुबह तक ब्लाइंड मर्डर महसूस हो रही राधिका मौत प्रकरण में पुलिस उस सीसीटीवी फुटेज को खोज निकाला, जिसमें एक युवक बिटिया को अपने साथ अपार्टमेंट में लेकर जा रहा है। युवक की पहचान भी पीडि़त परिवार के पट्टीदार के रूप में हुई है।

शहर की घनी आबादी में स्थित काशीराज अपार्टमेंट कालोनी की बिटिया का अपहरण और हत्या की खबर ने पुलिस को हिलाकर रख दिया था। उसका शव कालोनी के ही एक अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल पर पानी की टंकी में बरामद हुआ। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद मौके पर पहुंच घटना की गंभीरता को लेकर संदेश देने की कोशिश की। हालांकि, डीसीपी वरुणा जोन/क्राइम चंद्रकांत मीणा और एडीसीपी सरवण टी ने पहले ही छह सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज अपने पास रख लिए थे। उन फुटेज से मिले क्लू को कई अन्य सीसीटीवी फुटेज से मिलाए तो बिटिया एक युवक के साथ जाती हुई दिख गई। इस कार्य में फारेंसिक टीम, सर्विलांस और तकनीकी टीम ने भी कई स्तर पर जांच की। पुलिस टीम यह पता करने की कोशिश कर रही कि बिटिया को लेकर अपार्टमेंट में जा रहे युवक की साजिश में और कौन-कौन शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, नदेसर के काशीराज अपार्टमेंट निवासी गुरमित सिंह शुक्रवार सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गए। नल खोला तो पानी से बदबू और खून भी आ रहा था। वह तुरंत छत पर गए और टंकी खोली तो उनके होश उड़ गए और वह घबराकर गिर पड़े। टंकी में नाबालिग का शव पड़ा था। गुरमीत ने परिजनों और पड़ोसियों को आवाज लगाई। कॉलोनी के लोगों ने कैंट पुलिस और 112 को सूचना दी।

घटनास्थल से 300 मीटर दूर है घर

बच्ची का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। नाबालिग का शव मिलने के बाद संयुक्त पुलिस कमिश्नर के। एजिलरसन और एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि जिस बिल्डिंग की टंकी में लाश मिली है। उससे 300 मीटर दूर बच्ची का परिवार राजा बाजार नदेसर में रहता है। बच्ची 7वीं क्लास में पढ़ती थी। 26 जून की शाम वह कुछ सामान लेने घर से बाहर गई थी। जब देर तक नहीं लौटी तो पिता और मां ने आसपास तलाश की। रिश्तेदारों ने भी खोजा, लेकिन नहीं पता चला। रात 10 बजे पिता ने थाने में पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की सूचना दी।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे, युवकों से पूछताछ

पुलिस ने शव को पानी की टंकी से निकाला और जांच के बाद टंकी को सील कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर भेज दिया गया। उसकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसे पता करने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। छात्रा का शव मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के घर से लेकर काशीराज अपार्टमेंट तक लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अपार्टमेंट के कैमरों पर खास निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी में दिख रहे हर वाहन के नंबर को नोट किया जा रहा है। 26 और 27 जून की शाम तक के सारे फुटेज खंगालने के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस पूरे मोहल्ले और आसपास के संदिग्धों से भी पूछताछ में जुटी है। परिजनों ने जिन लोगों पर अपहरण और हत्या की आशंका जताई है, उनसे भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस कमिश्नर ने देखा क्राइम स्पॉट

शहर की पॉश कालोनी की पानी की टंकी में बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी काशी राज अपार्टमेंट पहुंचे। सीपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। गुमशुदगी से लेकर शव मिलने तक पहुंचे तक का घटनाक्रम जाना। मृतका के माता पिता से बात की और मकान मालिक गुरमीत से भी जानकारी ली। जेसीपी से घटना की पूरी जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

फुलवरिया के खंडहर में भी मिला था बच्ची का शव

Posted By: Inextlive