Varanasi news: : पोलिंग सेंटर में बनाए ओआरएस कॉर्नर और सेल्फी प्वाइंट
वाराणसी (ब्यूरो)। लोकतंत्र का उत्सव आज है। इसके लिए शहर के कई पोलिंग बूथ सज-धजकर तैयार हैं। बस इंतजार है तो मतदाताओं का। मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। वहीं पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी। मॉडल बूथों पर रेड कारपेट बिछाई गई है।
भव्य बना मतदान केंन्द्र मलदहिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भव्य पोलिंग बूथ बनाया गया है। पूरे बूथ को रंग-बिरंगे कपड़े से सजाया गया है। वहीं, मदाताओं के बूथ के अंदर आने के लिए बैरिकेडिंग की गयी है। बैरिकेडिंग के अंदर रेड कार्पेट बिछाया गया है। साथ ही धूप से राहत देने के लिए टेंट भी लगाया गया है। ओआरएस की व्यवस्था आर्य महिला कॉलेज में बने बूथों पर पानी के साथ ओआरएस की व्यवस्था की गयी है। छांव के लिए शेड भी काफी लंबा बनाया गया है ओआरएस कॉर्नर और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई.
बनाया गया सेल्फी जोन
मतदान केंद्र में आए मतदाताओं के लिए सेल्फी जोन बनाए गये हैं। जहां अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता सेल्फी ले सकेंगे।सारे पोलिंग बूथ को तैयार कर दिया गया है। 14 बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है। यहां पर सेल्फी प्वाइंट के अलावा ओआरएस की भी व्यवस्था की गयी है। थोड़ी बहुत कमियां रहेगी तो वह ठीक की जा रही हैं.
संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम