विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने रोपवे में बाधक बने बिजली के पोल व कंडक्टर्स को हटाने में देरी को गंभीरता से लिया. उन्होंने विद्युत विभाग को स्पष्ट आदेश दिया कि रोपवे में बाधक बने सभी पोल व कंडक्टर्स को हर हाल में 30 सितंबर तक हटा लिया जाए.

वाराणसी : विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने रोपवे में बाधक बने बिजली के पोल व कंडक्टर्स को हटाने में देरी को गंभीरता से लिया। उन्होंने विद्युत विभाग को स्पष्ट आदेश दिया कि रोपवे में बाधक बने सभी पोल व कंडक्टर्स को हर हाल में 30 सितंबर तक हटा लिया जाए।

वीडीए उपाध्यक्ष गुरुवार को प्राधिकरण सभागार में रोपवे निर्माण की परियोजना प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक निर्माणाधीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में पायलट परियोजना के अंतर्गत गोदौलिया चौराहे तक रोपवे स्टेशन एवं टावर्स के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने जल निगम के रोड कङ्क्षटग व शिङ्क्षफ्टग के दौरान कार्यों में विलंब तथा आ रही समस्याओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। बैठक में सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अधिक्षण अभियन्ता आनंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

आज आएंगे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना

वाराणसी : जनपद के प्रभारी, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना दो दिनी दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी आएंगे। इस दौरान वह भ्रमण, समीक्षा आदि कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रोटोकाल के अनुसार वह दोपहर ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस से तीन बजे किसी एक परियोजना व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने निकलेंगे। वह अगले दिन 21 सितंबर को सुबह सात बजे मलिन बस्ती में का निरीक्षण कर सर्किट हाउस में दिन में 10 बजे भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। 11 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर ढाई बजे फिर भ्रमण के लिए निकलेंगे। वह रात 11 बजे ट्रेन से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

Posted By: Inextlive