अबकी दीपावली पुलिस लाइन परिसर उसके अंदर स्थित सरकारी आवास अलग चमक बिखेरेंगे. पुलिस लाइन को अधिकारी चमकाएंगे जबकि आवासों को स्वच्छ सुसज्जित रखने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों और उनके स्वजन की होगी.

वाराणसी (ब्यूरो)। अबकी दीपावली पुलिस लाइन परिसर उसके अंदर स्थित सरकारी आवास अलग चमक बिखेरेंगे। पुलिस लाइन को अधिकारी चमकाएंगे, जबकि आवासों को स्वच्छ सुसज्जित रखने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों और उनके स्वजन की होगी। रणनीति को जमीन पर उतारने के लिए पुलिस प्रशासन ने Óकिसका आवास सबसे ज्यादा सुव्यवस्थितÓ प्रतियोगिता आयोजित कराएगा, जिसमें विजेता 10 प्रतिभागी एसी, रेफ्रीजरेटर, टीवी समेत कीमती उपहार जीत पाएंगे। पुलिस लाइन को आकर्षण का केंद्र बनाने की व्यवस्था पुलिस अधिकारी करेंगे। सड़क, बिजली, पानी, सफाई, प्रकाश, ड्रेनेज सिस्टम आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी। निर्णय को पारदर्शी बनाने के लिए निर्णायक समिति में महिला पुलिस अधिकारियों के अलावा पुलिस लाइन की अलग-अलग कालोनियों में रह रहे पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाएं भी शामिल की जाएंगी।

------------------------

प्रतियोगिता के लिए आदर्श मानक --

-आवास में साफ-सफाई।

-हरियाली की व्यवस्था।

-बच्चों के नाखून की सफाई, उनकी दिनचर्या।

-बड़ों का आचरण।

-घरों में बनाई जाने वाली रंगोली।

-परिवार की फिटनेस।

पांच कॉलोनियां करेंगी पार्टिसिपेट--

पहाड़पुर, खजुरी, आटा चक्की, एमटी (परिवहन शाखा), अस्पताल।

फैक्ट एंड फीगर

- 608 टाइप वन के कुल आवास।

- 53 टाइप टू के कुल आवास।

- 59 टाइप थ्री के कुल आवास।

31 अक्टूबर को दीपावली है। प्रतियोगिता अगस्त से अक्टूबर तक चलेगी। प्रतिस्पर्धा जीतने के लिए पुलिसकर्मी परिवार सामूहिक प्रयास करेंगे। प्रतिस्पर्धा का आदर्श मानक इस मुताबिक तैयार किया गया है जिसका कर्मचारियों और उनके परिवार को दूरगामी लाभ मिले। सफाई का दायरा सिर्फ नाले-नालियों तक सीमित न रहकर नाखून, कपड़े, घर, दरवाजे आदि तक फैला है। पुलिस लाइन में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी, जिसकी कवायद शुरू भी कर दी गई है।

-- मोहित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त।

Posted By: Inextlive