Varanasi news: ग्रामीण महिलाओं के लिए सशक्त है ऑनलाइन प्लेटफार्म
वाराणसी (ब्यूरो)। मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट के तत्वावधान में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय आजीविका सम्मेलन में ग्रामीण समुदायों की महिलाओं द्वारा पूरी तरह से ऑनलाइन बिक्री प्लेटफ़ॉर्म ग्रीनक्राफ्ट डॉट को डॉट इन वेबसाइट लॉन्च की घोषणा की। नेजू जॉर्ज अब्राहम, सी ई ओ, इंडस्ट्री फाउंडेशन ने कहा कि यह प्लेटफार्म महिलाओं के लिए आर्थिक बदलाव को प्रेरित कर सकता है, जिससे उनके उत्पादों को बाजारों से जोड़कर एक मिलियन आजीविकाएँ उत्पन्न करने के अवसर मिल सकते हैं। भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बांस को सतत आजीविका के लिए एक महत्वपूर्ण उप-क्षेत्र के रूप में मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ज्योतिष एवं आयुर्वेद के उपाय से कोई भी रोग का उपचारकेंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय सेमिनार 14 व 15 सितंबर को आयोजित किया गया। प्रोग्राम में वक्ताओं ने कहा कि सनातन धर्म में ज्योतिष एवं आयुर्वेद दो ऐसी धाराएं हैं, जो एक-दूसरे के परिपूरक हैं। डॉ। एचएस रावत (धर्मगुरू), डॉ। अजय भावी, डॉ। अरूण बंसल एवं अन्य देश भर के प्रसिद्ध ज्योतिषी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ। बिहारी लाल शर्मा (वाइस चांसलर) संपूर्णानंद संरकृत विश्वविद्यालय, कार्यक्रम आयोजक गौरव प्रकाश एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ। अंजन रहे। संचालन हरेन्द्र शुक्ला ने किया।
डा। अजय को मिला हायर एजुकेशन अवार्ड
मनोचिकित्सक डॉ। अजय तिवारी को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हायर एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। नीति आयोग भारत सरकार के अंतर्गत सीईडी आत्मनिर्भर डिजिटल समिट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।