Varanasi news: प्रतिबंधित साफ्टवेयर की मदद से रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार
वाराणसी (ब्यूरो)। जिले में रेलवे टिकट की कालाबाजारी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। शुक्रवार को आरपीएफ की टीम ने देवगांव निवासी आरोपित अरशद अंसारी को रेलवे आरक्षित ई- टिकट के अवैध कारोबार के आरोप में गोसाईगंज बाजार से गिरफ्तार किया। आरोपित फर्जी आइडी बनाकर प्रतिबंधित साफ्टवेयर की मदद से कंफर्म टिकट निकाल कर जरूरतमंदों को दो से तीन गुने दामों पर बेचता था। आरपीएफ के निरीक्षक अभय राय ने बताया कि आरोपित अरशद प्रतिबंधित साफ्टवेयर ब्लैक टर्बो की मदद से व्य1ितगत आइडी बना कर कंफर्म टिकट निकालता था। आरोपित के पास आइआइसीटीसी की आइडी भी है लेकिन वह उसका इस्तेमाल नहीं करता था। आरोपित अरशद विभिन्न नाम से छह व्य1ितगत आइडी बनाकर रेलवे टिकट निकालता था। आरोपित के पास से कुल 20 ई-टिकट बरामद किए गए हैं। इसकी कीमत 40,624 रुपये है। एक लैपटाप, एक मोबाइल फोन, प्रिंटर जब्त किया गया है। प्रतिबंधित साफ्टवेयर की लेते हैं मदद टिकट की अवैध कालाबाजारी करने वाले अपराधी प्रतिबंधित साफ्टवेयर की मदद से एक क्लिक में कई टिकट एक साथ बुक कर देते हैं। टिकट दलाल नेक्सस, रियल मैंगो, गदर, ब्लैक टर्बो सहित अन्य प्रतिबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करते हैं। इसमें से कई साफ्टवेयर ऐसे हैं जो कैप्चा को बाइपास कर सीधे विंडो पर पहुंच जाता है। टिकट की कालाबाजारी करने वाले ट्रेनों की एडवांस टिकट बुक करके रखते हैं। इस वर्ष टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय कुमार, लोकनाथ गुप्ता, राजकुमार, फेकन सिंह, अरूण कुमार थे. ---------------- जिले में टिकट की कालाबाजारी रोकने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहें हैं। तीन टीम गठित कर टिकट दलाली करने वालों की निगरानी की जा रही है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। अभय कुमार प्रभारी आरपीएफ पोस्ट आजमगढ़ .