Varanasi news: जालसाजी के शिकार वृद्ध ने फैलाई लूट की अफवाह
वाराणसी (ब्यूरो)। रुपये दोगुना होने के लालच में जालसाजी का शिकार हुए जंसा थाना क्षेत्र के बरनी (हंसना) गांव निवासी हौसला ङ्क्षसह (75 वर्ष) ने लूट की अफवाह फैली दी। पुलिस को फोन करके बताया कि बैंक से रुपये निकालकर आने के दौरान बदमाशों ने असलहे के बल पर 25 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो मामले का राजफाश हो गया। हौसला ङ्क्षसह (75 वर्ष) ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम को अपने साथ लूट की सूचना दी। बताया कि बैंक आफ बड़ौदा के हाथी बाजार शाखा से 25 हजार रुपये निकाला साइकिल से घर जा रहा थे। इसी दौरान हाथी बाजार के पास बड़ौरा मोड पर एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे। उनकी साइकिल को रोक दिया और उनमें से एक ने उनकी कनपटी पर असलहा सटा दिया। रुपये लूट कर दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर बड़ौरा की तरफ भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई पूरे क्षेत्र में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बाइक सवारों को जगह-जगह रोककर पूछताछ की जाने लगी। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और जंसा थाना प्रभारी वैद्यनाथ ङ्क्षसह पुलिस बल के साथ हौसला ङ्क्षसह के बताए गए घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करने लगे।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ राजफाश
पुलिस बदमाशों के बारे में पता लगाने के लिए बैंक से लेकर घटना स्थल तक दुकानों में लगे कैमरों को खंगाला। बाइक सवार युवक बड़ौरा की तरफ जाते नजर आ रहे हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही। देर तक मशक्कत करने के बाद पुलिस बैंक आई वहां लगे कैमरों की फुटेज को खंगाल तो मामला कुछ और समझ आया बैंक के बाहर लगे कैमरे की फुटेज में नजर आया कि वृद्ध दो युवकों के साथ बाइक पर बैठकर जा रहे हैं और फिर थोड़ी देर बाद लौटकर आ रहे हैं। इससे पुलिस खुद उलझन में आ गई। वृद्ध ने बताया था कि साइकिल से जाते समय लूट हुई जबकि वह स्वेच्छा से युवकों के साथ बाइक पर जाते नजर। हौसला ङ्क्षसह को बैंक ले जाकर फुटेज दिखाते हुए उनसे पूछताछ की तो लूट की बात से मुकर गए। थमा दी कागज की गड्डीजंसा थाना प्रभारी के अनुसार हौसला ङ्क्षसह ने पूछताछ में बताया कि वह बिजली का बिल जमा करने के लिए बैंक से रुपये निकालकर जाने लगे। तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और धन दोगुना करने की बात कही। उनके झांसे में आकर बाइक पर बैठकर थोड़ी दूर गए। युवकों ने उनसे 25 हजार रुपये ले लिए और नोटों की एक गड्डी थमा दी। युवकों ने बताया कि 50 हजार रुपये हैं। युवक उसे बैंक के पास वापस छोड़ गए। उनके जाने के बाद वृद्ध ने गड्डी देखी तो उसमें ऊपर और नीचे पांच सौ के दो नोट थे और बीच में कागज भरा हुआ था।