आने वाले दिनों में अपनी काशी चकाचक दिखेगी. क्योंकि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर आयुक्त ने खुद ही बीड़ा उठाया है. इसके लिए उन्होंने शहर के कई क्षेत्रों में भ्रमण भी किया और नगर निगम के अफसरों को नसीहत भी दी कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दें. 17 से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान में कोई भी लापरवाही न बरती जाए.

वाराणसी (ब्यूरो)। आने वाले दिनों में अपनी काशी चकाचक दिखेगी। क्योंकि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर आयुक्त ने खुद ही बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने शहर के कई क्षेत्रों में भ्रमण भी किया और नगर निगम के अफसरों को नसीहत भी दी कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दें। 17 से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम ने मैनपावर को भी बढ़ा दिया है।

3 हजार सफाईकर्मी बढ़ाए जाएंगे

स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती तक चलाया जाएगा। इस अवधि में शहर को एकदम चकाचक कर देना नगर निगम के अधिकारियों का लक्ष्य है। इसके लिए 3 हजार अतिरिक्त सफाईकर्मियों को तैनात किया जाएगा तो हर वार्ड, हर मोहल्ले में साफ-सफाई करेेंगे। साथ ही गंदगी करने वालों पर नजर भी रखेंगे।

जीवीपी पर नजर रखें

नगर आयुक्त ने जोन के सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया है कि तैनाती वार्डों में 10-10 अस्थायी कूड़ा फेंकने वाले स्थानों (जीवीपी प्वाइन्ट) को चिन्हित करें, तथा अभियान के अन्तर्गत इसे समाप्त करें। इस कार्य जल्द से जल्द किया जाए। क्योंकि शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर लोग सफाई होने के बाद कूड़ा फेंक देते हैं। वहां कूड़ा दिनभर पड़ा रहता है।

सफाई मित्र करेेंगे सफाई

महासफाई अभियान में सभी सफाई मित्र अपने निर्धारित परिधान एवं ग्लव्स पहन कर पूरे शहर में सफाई करेंगे। जहां-जहां कूड़ा डंप है उसे उठाने का काम भी करेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सुबह-शाम की सफाई की मानिटरिंग जोन के अधिकारी करेंगे। जहां भी गंदगी दिखेगी इसकी जिम्मेदारी जोन के अधिकारियों की होगी।

यहां करें कंप्लेन

नगर निगम ने आम पब्लिक की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया है, जिसका नंबर 1533 रखा गया है। इस नंबर पर आम पब्लिक 24 घंटे कम्प्लेन कर सकती है। इसके अलावा जोन के इंस्पेक्टर के भी नंबर पब्लिक अपना कंप्लेन दर्ज करा सकती है। बारिश के चलते कई मोहल्लों में अभी भी पानी लगा हुआ है। निकासी की व्यवस्था न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जोन के अधिकारियों से लेकर सफाई कर्मियों को शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था सौंपी गयी है।

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

शहर में सफाई होती है। लेकिन कुछ ही मिनट बाद लोग गंदगी करना शुरू कर देते हैं। यह ठीक नहीं है। खासकर गुटका का पाउच जगह-जगह पड़ा रहता है

सोमनाथ विश्वकर्मा, पदाधिकारी, वरुणा पार जोन

नगवा में हर जगह गंदगी फैली हुई है। सफाई न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने में परेशानी हो रही है।

सतीश कुमार, नगवा

स्वच्छता अभियान हर बार चलता है। लेकिन इसका असर नहीं दिखता है। अगर अधिकारी चाहें तो शहर चकाचक रहें, लेकिन ध्यान नहीं दिया जाता।

राधेमोहन, प्रहलादघाट

Posted By: Inextlive