Varanasi news: अब एक क्लिक पर मार्कशीट व सर्टिफिकेट,कुलाधिपति ने बटन दबाकर 97252 अंकपत्र डिजी लाकर में किया अपलोड
वाराणसी (ब्यूरो)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षा समारोह में 97252 विद्यार्थियों को स्नातक व स्नातकोत्तर की प्रतीकात्मक उपाधि देने की भी घोषणा की गई। इस दौरान कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बटन दबाकर सत्र 2023-24 के 97252 अंकपत्र व प्रमाणपत्र (उपाधि) को डिजी लाकर में अपलोड किया। ऐसे में विद्यार्थियों को अब अंकपत्र व उपाधियों के लिए विश्वविद्यालय की दौड़ नहीं लगानी होगी। वह घर बैठे नैड (नेशनल एकेडमिक डिपाजिटर) पोर्टल से अंकपत्र व उपाधि डाउनलोड कर सकते हैं। काशी विद्यापीठ में परीक्षा फार्म भरने के लिए नैड आइडी अनिवार्य कर दी गई है। ऐसे में डिजी लाकर अंकपत्र व प्रमाणपत्र अपलोड उपाधि का लाभ विद्यार्थियों को मिलना तय है।
कुलपतियों ने विद्यार्थियों को दिलाई समावर्तन संस्कार की शपथदीक्षा समारोह में कुलपति प्रो। आनंद कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों को समावर्तन संस्कार की शपथ दिलाई और उन्हें दीक्षित भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि पितरों, ऋषियों, देवों के प्रति क्या कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने छात्रों से सच, धर्म का आचरण करने की शिक्षा दी। सावधानीपूर्वक स्वाध्याय करते रहना। यथा शक्ति धन से विद्यापीठ की सेवा करना और लोक सेवा के लिए प्रजासंताति के पालन पोषण में सावधान रहना। सत्य, धर्म और कुशलता के मार्ग को मत छोडऩा। माता-पिता, गुरु और अतिथियों की सेवा करना। अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए धर्म मार्ग से कभी मत हटना, जो श्रेष्ठ कार्य है, उन्हीं का आचॉरण करना। धर्म और कुशलता के मार्ग को न छोडऩे का भी उपदेश दिया।
उपाधि में 51.66 प्रतिशत छात्राओं की भागीदारी काशी विद्यापीठ के दीक्षा समारोह में सत्र 2023-24 के कुल 97252 विद्यार्थियों को यूजी व पीजी की उपाधि दी गई हैं। इसमें 47051 छात्र व 50201 छात्राएं शामिल हैं। इस प्रकार उपाधियों में 51.66 प्रतिशत छात्राओं की भागीदारी है। वहीं यूजी में 46.96 तथा पीजी में 70.66 प्रतिशत छात्राएं हैं। इसी प्रकार गोल्ड मेडल में भी 66.33 प्रतिशत छात्राओं का कब्जा रहा। --- इन्हें मिला गोल्ड मेडल स्नातक स्तर पर : बीकाम में अंकिता (8.606 सीजीपीए), बीएड में सुनील ङ्क्षसह यादव (933/1200), बीए-एलएलबी में आयुषी मिश्रा (43276000), बीम्यूज में सोमेंद्र आर्या (1425/1800), बीबीए में अंजली श्रीवास्तव (8.227 सीजीपीए), बीसीए में दीक्षा मिश्रा (2989/3600), बीए (आनर्स) मासकाम में प्रीति खन्ना (1552/2100)।स्नातकोत्तर पर : गांधी अध्ययन में आकाश प्रताप ङ्क्षसह (7.830 सीजीपीए), एसआरडी में प्रज्ञा ङ्क्षसह (7.948 सीजीपीए), इतिहास में कुसुम पटेल (8.630 सीजीपीए), पत्रकारिता एवं जनसंचार में विदुषी वर्मा को (8.350 सीजीपीए), एमएसब्ल्यू में सौभ्या राय (8.450 सीजीपीए), सांख्यिकी में प्रखर गुप्ता (8.520 सीजीपीए), कृषि एक्सटेंशन में कविश्वर देव पांडेय (8.440 सीजीपीए), स्वायल साइंस में प्रगति ङ्क्षसह (8.665 सीजीपीए) व एग्रोनामी में प्रिया ङ्क्षसह (8.614 सीजीपीए)।
उत्कृष्ट खिलाड़ी : कराटे में आकांक्षा वर्मा व किक बाङ्क्षक्सग में सौरभ कुमार यादव। एक नजर मेडल पर 16 शैक्षिक मेडल (इसमें पांच छात्र, 11 छात्राएं) 02 उत्कृष्ट खिलाड़ी (कराटे में आकांक्षा वर्मा व किक बाङ्क्षक्सग में सौरभ कुमार यादव) 97 शोध को पीएचडी की उपाधि (इसमें 52 छात्र व 45 छात्राएं)। - 97252 को यूजी व पीजी की उपाधि (इसमें 78196 यूजी व 19056 पीजी)। जगमग रहा कैंपस दीक्षा समारोह के मद्देनजर परिसर में चहल-पहल रही। वहीं शाम होते हुए पूरा कैंपस जगमग हो उठा। इस दौरान गांधी अध्ययनपीठ, प्रशासनिक भवन व मुख्य द्वारों का झालरों से आकर्षक सजावट की गई थी।