Varanasi news: नगर निगम में अब स्मार्ट वॉच से होगी सफाई कर्मियों की निगरानी
वाराणसी (ब्यूरो)। नगर निगम अब सफाईकर्मियों की निगरानी स्मार्ट वाच से करने का निर्णय लिया है। निगम सफाईकर्मियों को 15 अगस्त तक स्मार्ट वाच उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इस क्रम में पांच हजार स्मार्ट वाच खरीदने की प्रक्रिया तेज कर दी है। जीपीएस से लैस स्मार्ट वाच में यंत्र के माध्यम से सफाई कर्मियों का सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सके। यही नहीं इसके माध्यम से घर-घर कूड़ा उठान के बारे में भी आसानी से जानकारी हासिल की जा सकती है।
सफाई व घर-घर कूड़ा उठान को लेकर निगम के पार्षद भी सवाल उठाते रहते हैं। पार्षद सफाई कर्मियों की तैनाती में भी अनियमितता की शिकायत कर चुके हैं। उनका मानना है कि नियुक्त सफाई कर्मियों के सापेक्ष तैनात काफी कम हैं। इस प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए निगम ने इंदौर की तर्ज पर सफाई कर्मियों को स्मार्ट वाच से लैस करने का निर्णय लिया है। इस स्मार्ट वाच के आधार पर सफाई कर्मियों के तैनाती स्थल का विवरण व उनकी उपस्थिति व लोकेशन की जानकारी हासिल की जा सकती है।
दूसरी ओर निगम 100 वार्डों को 14 सब जोन में बांट कर शहर की सफाई कराया जाएगा। वहीं जीआइएस सर्वे के माध्यम से सभी इंस्पेक्टरों, सुपरवाइजरों व सफाई कर्मियों का नए सिरे से बीट का निर्धारण किया जा रहा है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने 15 अगस्त तक सभी इंस्पेक्टरों, सुपरवाइजरों व सफाई कर्मियों का बीट चार्ट बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इंस्पेक्टरों से 300 से 500 मीटर की परिधि में दो सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही बीट चार्ट को पूरी तरह से डिजिटल करने का निर्णय लिया है। डिजिटल फार्म बीट चार्ट निगम की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा ताकि कोई भी नागरिक अपने इलाके के इंस्पेक्टरों, सुपरवाइजरों व सफाई कर्मियों का नाम आसानी से जान सके।
नगर निगम में इंस्पेक्टरों, सुपरवाइजरों व सफाई कर्मियों की संख्या 14 इंस्पेक्टर 40 सुपरवाइजर 5500 सफाई कर्मी