Varanasi news: एनआईआरएफ रैंकिग: बीएचयू पांचवें पायदान पर, टॉप टेन में आईआईटी बीएचयू
वाराणसी (ब्यूरो)। देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी की लिस्ट में बीएचयू इस साल भी पांचवीं पोजिशन पर रहा। राष्ट्रीय संस्थागत रैंङ्क्षकग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में बीएचयू लास्ट ईयर भी पांचवीं पोजिशन पर था। सोमवार को एजुकेशन मिनिस्ट्री की तरफ से जारी 2024 की रैंङ्क्षकग में बीएचयू को 66.05 अंक मिले हैं। 2021 में बीएचयू तीसरे स्थान पर था। जबकि 2022 में विवि को छठा स्थान मिला। ओवरऑल श्रेणी में भी बीएचयू पिछले साल की तरह इस बार भी 11वें स्थान पर है।
------------------ आईएमएस और दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय की रैंङ्क्षकग बढ़ीबीएचयू के प्रबंधन, मेडिकल और डेंटल श्रेणियों में बीएचयू की रैंङ्क्षकग बेहतर हुई है। चिकित्सा विज्ञान संस्थान एक पायदान चढ़कर इस वर्ष सातवें स्थान पर है, जबकि दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय की रैंङ्क्षकग भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर है। प्रबंध शास्त्र संस्थान ने पिछले वर्ष 56वीं रैंक हासिल की थी, लेकिन इस बार उसे 48वां स्थान प्राप्त किया है। कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों की श्रेणी में रैंङ्क्षकग बरकरार है और यह 68.32 अंकों के साथ देश में चौथे स्थान पर है। एनआईआरएफ रैंङ्क्षकग में इस वर्ष राज्य विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय तथा मुक्त विश्वविद्यालय की तीन नई श्रेणियां जोड़ी गई हैं।
--------------- आईआईटी बीएचयू को 10वां स्थानआईआईटी बीएचयू ने एनआईआरएफ-2024 की इंजीनियङ्क्षरग श्रेणी में 10वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि 2023 की रैंङ्क्षकग में उसका स्थान 15वां था। निदेशक प्रो। अमित पात्रा ने बताया कि यह शिक्षा, अनुसंधान व नवाचार में निरंतर उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। संस्थान ने अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों का विस्तार करने, अत्याधुनिक अनुसंधान को बढ़ावा देने और समावेशी व सहायक कैंपस संस्कृति को विकसित किया है।