जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा का सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने निरीक्षण किया. इसमें उन्होंने सेवा व सुविधा की जानकारी ली. सिक न्यू बार्न केयर यूनिट एसएनसीयू देखा और उसमें भर्ती 12 बच्चों की देखभाल के बारे में जाना समझा. भविष्य में इसके विस्तार के साथ ही नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट नीकू का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.

वाराणसी (ब्यूरो)। जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा का सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने सेवा व सुविधा की जानकारी ली। सिक न्यू बार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) देखा और उसमें भर्ती 12 बच्चों की देखभाल के बारे में जाना समझा। भविष्य में इसके विस्तार के साथ ही नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (नीकू) का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने अस्पताल में स्वच्छता, दवा वितरण, लांड्री व जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा ठीक न होने पर नाराजगी जताई और उसमें सुधार के निर्देश दिए। पोस्ट सर्जिकल वार्ड संख्या एक में मरीजों से बातचीत की। उनकी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। कमी मिलने पर अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया।

आपरेशन थिएटर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध कराने को भी कहा। जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले काउंटर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उसी दिन जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। विशेष परिस्थिति में जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित औपचारिकता पूरी करने के बाद दूसरे दिन अवश्य जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने साईनेज बढ़ाने और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लांड्री के टेंडर न होने की स्थिति में किसी एजेंसी को नामित करने को कहा। हास्पिटल और प्रत्येक वार्ड की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था अभी ठीक नहीं है, जिसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive