तपिश और उमस लोगों को बेहाल कर रहा है. इसकी चपेट में आकर मरीज उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिलास्तरीय चिकित्सालय की ओपीडी में तो सुबह से दोपहर तक कतार लग ही रही इमरजेंसी में भी चिकित्साकर्मियों को सांस लेने की फुर्सत नहीं है.

वाराणसी (ब्यूरो)तपिश और उमस लोगों को बेहाल कर रहा है। इसकी चपेट में आकर मरीज उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिलास्तरीय चिकित्सालय की ओपीडी में तो सुबह से दोपहर तक कतार लग ही रही इमरजेंसी में भी चिकित्साकर्मियों को सांस लेने की फुर्सत नहीं है। बेड बढऩे से स्थिति में थोड़ा भी सुधार होने पर मरीजों को वार्ड से डिस्चार्ज कर नए मरीजों को भर्ती कर रहे हैं.

शाम तक चलती मशीनें

सर्वाधिक विकट स्थित पैथोलॉजी केंद्रों में है। इनमें जांच की संख्या बढऩे से मशीनें शाम तक चल रही हैं। इसके बाद भी काम पूरा नहीं हो रहा। ऐसे में रिपोर्ट के लिए दूसरे दिन बुलाया जा रहा। सिर्फ सरकारी तीन बड़े अस्पतालों की ओपीडी और इमरजेंसी में बुधवार को 3249 नए मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसमें पं। दीनदयाल अस्पताल की इमरजेंसी और ओपीडी में 1355, मंडलीय चिकित्सालय में 1154 और लाल बहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल में 740 नए मरीजों के पर्चे बनाए गए.

गर्मी से बचकर रहें

इसमें 585 मरीज उल्टी-दस्त के आए थे। इसके अलावा फालोअप के लिए भी तीनों अस्पतालों में एक हजार से अधिक मरीज आए। पं। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के सीएमएस डा दिग्विजय ङ्क्षसह ने बताया कि गर्मी के कारण होने वाली दिक्कतों से लोग बच कर रहें। लू का असर कम करने के लिए हमेशा समय समय पर पानी पीते रहें.

इस तरह करें बचाव

- घर से निकलने से पहले पानी पीकर निकलें.

- थोड़े-थोड़े समय पर पानी, शिकंजी आदि पीते रहें

- हल्के ढीले सूती वस्त्र पहनें ताकि शरीर तक हवा पहुंचती रहे

- शुद्ध व ताजा भोजन करें और साफ पानी पीएं.

- बाजार में खुले में रखे खाद्य पदार्थ का सेवन न करें

- पूरे शरीर को ढककर ही घर से निकलें

एल्कोहल, चाय, काफी, कार्बोनेटेड साफ्ट ङ्क्षड्रक आदि से बचें

Posted By: Inextlive