पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को कैंटोनमेंट स्थित कैंप कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक की. शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम पर प्रमुख रूप से चर्चा की

वाराणसी (ब्यूरो)पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को कैंटोनमेंट स्थित कैंप कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक की। शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम पर प्रमुख रूप से चर्चा की। जाम की समस्या दूर करने के लिए थानों की 25 प्रतिशत फोर्स मुख्य चौराहों पर तैनात करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जाम की चपेट में रहने वाले चौराहों-तिराहों को चिह्नित कर ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी गठित करने को कहा ताकि स्थानीय लोगों के अनुभव का लाभ लिया जा सके.

संवाद का दिया निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से पैदल गश्त करने और स्थानीय लोगों, व्यापारियों से संवाद करने का निर्देश दिया। गश्त के दौरान गस्त के दौरान बिना नंबर के वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी नियमित सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक अपने कार्यालयों में जनशिकायतों का सुनकर उसका निस्तारण करें.

हर वक्त रहें मौजूद

थानों पर प्रभावी हेल्प डेस्क स्थापित कर दक्ष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाएं जिनकी हर वक्त मौजूदगी रहे। उन्होंने बीट पुलिङ्क्षसग को प्रभावी तरीके से लागू करने और महिला आरक्षियों को भी बीट आवंटित करने का निर्देश दिया। बीट पुलिस कर्मचारी सप्ताह में दो बार अपने बीट का भ्रमण करने व पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, लाइसेंस व प्रार्थना पत्रों की जांच करने के लिए कहा। पुलिस आफिस व थाना परिसर की साफ-सफाई व सुंदरीकरण पर भी बल दिया।

महिला सुरक्षा पर जोर

पुलिस कमिश्नर ने महिला सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिसकर्मी महिला संबंधित शिकायतों को टाल-मटोल न करके संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारण करें। बच्चे -बच्चियों की गुमशुदगी के मामलों की राजपत्रित अधिकारी मानिटङ्क्षरग करें। कोई भी प्रार्थना पत्र बिना आवेदक का बयान, घटना स्थल का भ्रमण किये बिना निस्तारित नहीं माना जाएगा। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए। किसी भी दशा में तीन माह से अधिक समय तक विवेचनाएं लंबित न हो। न्यायालय से संबंधित प्रकरण को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए।

Posted By: Inextlive