काशी से अयोध्या को कनेक्ट करने के लिए अब करखियांव को भी माडर्न टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा. इसके लिए गवर्नमेंट ने 1825.65 करोड़ की बजट भी स्वीकृत कर दी है.

वाराणसी (ब्यूरो)। काशी से अयोध्या को कनेक्ट करने के लिए अब करखियांव को भी माडर्न टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसके लिए गवर्नमेंट ने 1825.65 करोड़ की बजट भी स्वीकृत कर दी है। इससे करखियांव में तालाब का जीर्णोद्धार, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए स्मृति स्तंभ, बच्चों को खेलने के लिए पार्क, स्थल तक पहुंचने के लिए एप्रोच मार्ग को डेवलप किया जाएगा। करखियांव में टूरिस्ट स्पॉट डेवलप होने के बाद यात्री काशी से अयोध्या जाते समय करखियांव में भी स्टे कर यहां पर्यटन स्थल का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट को 12 एकड़ लैंड मिल चुका है।

30 किमी दूर टूरिज्म स्पॉट

टूरिज्म डिपार्टमेंट के उपनिदेशक आरके रावत ने बताया कि काशी में काफी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। यहां दर्शन-पूजन और घाट की खूबसूरती देखने के लिए विंध्याचल धाम, सोनभद्र भी जाते हैं। अब करखियांव में टूरिज्म डिपार्टमेंट काफी एरिया को डेवलप कर रहा है। इसके बाद यात्री काशी से करखियांव जाएंगे, फिर जौनपुर में भी पर्यटन स्थल का भ्रमण करेंगे। इसके बाद अयोध्या में दर्शन पूजन करने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।

आसपास के एरिया में कई पर्यटन स्थल

आरके रावत ने बताया कि काशी ही नहीं इसके आसपास के भी एरिया में बहुत सारे ऐसे स्थल हैं जो घूमने लायक है। अगर इन स्थलों को डेवलप कर दिया जाएगा। जो भी टूरिस्ट काशी आते हैं, वह इन पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करना चाहेंगे। जौनपुर में भी काफी एरिया को डेवलप किया जा चुका है। अब करखियांव में टूरिस्ट एरिया को डेवलप करने की तैयारी चल रही है।

1 करोड़ से इसी माह कार्य

टूरिज्म डिपार्टमेंट के उपनिदेशक आरके रावत ने बताया कि 1 करोड़ के बजट से इसी माह डेवलपमेंट का कार्य शुरू होगा। सबसे पहले ग्राम के 24 स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा लिखी जाएगी। प्रदेश का पहला ऐसा क्षेत्र करखियांव है, जहां 24 स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी थी। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। स्वतंत्रता सेनानियों के लिए स्मृति स्तंभ बनाया जाएगा, जो देखने में काफी भव्य होगा। आने वाली पीढ़ी स्वतंत्रत्रा सेनानियों के वीरगाथा के बारे में जान सकेंगे।

बनेंगे पार्क, भव्य होगी लाइटिंग

करखियांव में बच्चों को खेलने के लिए भव्य पार्क बनाया जाएगा। इन पार्कों को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया जाएगा। इसके अलावा एप्रोच मार्च को भी अच्छा बनाया जाएगा। मार्ग के दोनों तरफ ग्रीनरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके अलावा 10 बीघे में तालाब को भी डेवलप किया जाएगा। लोगों के टहलने के लिए पाथवे का भी निर्माण होगा।

एम्पीथिएटर, भव्य फौव्वारा

करखियांव में 500 लोगों के बैठने के लिए एम्पीथिएटर बनाया जाएगा। इसके अलावा चौराहों के पास भव्य फौव्वारे का भी निर्माण होगा। एम्पीथिएटर में छोटे व बड़े प्रोग्राम कर सकेंगे। जेट्टी, कैफे का भी निर्माण किया जाएगा। इस कैफे में देसी और विदेशी सैलानी बैठ सकेंगे। करखियांव में टूरिज्म एरिया डेवलप होने से काशी से अयोध्या की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। लोग अयोध्या जाने से पहले करखियांव में भ्रमण करना जरूर चाहेंगे।

फैक्ट एंड फीगर

1825.65

करोड़ से डेवलप होगा करखियांव

करखियांव में ठाठ

-एम्पीथिएटर

-कैफे

-चौराहे पर फौव्वारा

-स्वतंत्रता सेनानियों के लिए म्यूजियम

-जल विहार

-एप्रोच मार्ग

-तालाब का जीर्णोद्धार

करखियांव में 18 करोड़ की लागत से टूरिज्म एरिया को डेवलप किया जाएगा। इसके डेवलप होने से अयोध्या के लिए कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।

आरके रावत, उपनिदेशक, टूरिज्म डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive