बीएचयू की सुरक्षा को चुनौती देते हुए कुछ छात्र शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे बिरला सी हास्टल में दाखिल हो गए. पिस्टल लहराते हुए छात्रों के साथ मारपीट की. जमकर पथराव किया इसके कारण कैंपस में दहशत फैल गई. मामले में एडमिन वार्डन डा. उपेंद्र कुमार ने चीफ प्राक्टर प्रो. शिवप्रकाश ङ्क्षसह को पत्र लिखा है.

वाराणसी (ब्यूरो) बीएचयू की सुरक्षा को चुनौती देते हुए कुछ छात्र शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे बिरला सी हास्टल में दाखिल हो गए। पिस्टल लहराते हुए छात्रों के साथ मारपीट की। जमकर पथराव किया, इसके कारण कैंपस में दहशत फैल गई। मामले में एडमिन वार्डन डा। उपेंद्र कुमार ने चीफ प्राक्टर प्रो। शिवप्रकाश ङ्क्षसह को पत्र लिखा है। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। विवि प्रशासन ने प्रकरण में आंख मूंद लिया है।

मारपीट करना शुरू कर दिए
बताते हैं कि दोपहर डेढ़ बजे 50 से अधिक दबंग लोग हास्टल में दाखिल हो गए और छात्रों से मारपीट करना शुरू कर दिए। इसमें ज्यादातर बाहरी लोग थे, इसमें कई पूर्व छात्र हैं जो विवि से निलंबित किए जा चुके हैं। वह पथराव करने लगे और गाली-गलौच किया। परिसर में लोडेड पिस्तौल लहराई। इस घटना के एक दिन पहले इन्हीं लोगों ने पेड़ों की टहनियां तोड़ीं थी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। फुटेज छात्रावास प्रशासन के पास उपलब्ध है, लेकिन मामले में कोई जांच नहीं की गई। आवश्यक कार्रवाई के लिए जिम्मेदार तैयार नहीं हैं। वार्डन ने कहा है कि इन शरारती चेहरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि यह एक उदाहरण बने कि छात्रावास सहित पूरे परिसर की कानून व्यवस्था बिगाडऩे की कीमत कैसे चुकानी पड़ती है। चीफ प्राक्टर प्रो। शिव प्रकाश ङ्क्षसह ने बताया कि उन्हें मारपीट किए जाने की सूचना मिली थी, लेकिन कोई शिकायती पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। चौकी प्रभारी शिवांकर मिश्रा ने बताया कि हास्टल में दो गुट भिड़े थे लेकिन मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। कोई शिकायत मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive