गदारी देने से मना करने पर बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र से लगे मीरघाट इलाके में सपा नेता विजय यादव घर में घुसकर मारपीट की और गोलियां चलाईं. हमले और फायरिंग में पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें पहले कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

वाराणसी (ब्यूरो)। रंगदारी देने से मना करने पर बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र से लगे मीरघाट इलाके में सपा नेता विजय यादव घर में घुसकर मारपीट की और गोलियां चलाईं। हमले और फायरिंग में पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें पहले कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों में एक ठठेरी बाजार निवासी गोविंद यादव को आस-पड़ोस के लोगों ने पकड़कर पिटाई की और उससे पिस्टल छीनकर पुलिस को सौंप दी। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हमलावरों गोविंद यादव, अंकित यादव, साहिल यादव, शोभित शर्मा, शिवम शर्मा के साथ करीब 12 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई होगी।

मीरघाट निवासी सपा के पूर्व जिला महासचिव विजय यादव की श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास फूल-माला की दुकान है। विजय ने बताया कि लक्ष्मीकुंड इलाके का अंकित यादव उनसे रंगदारी मांग रहा था, जिसे देने से उन्होंने मना कर दिया था। अंकित रविवार दोपहर अपने गिरोह के 20 से 25 लोगों के साथ दुकान आया। दुकान पर विजय नहीं मिले तो परिवार के एक बच्चे को तमाचा मारा और मीरघाट हुनमान मंदिर के पास स्थित घर पहुंचा। डर पैदा करने के इरादे से कई राउंड गोलियां चलाते हुए स्वजन पर हमलावर हो उठा। विजय की पत्नी रजनी ने समझाने की कोशिश की तो उनके सिर पर पिस्टल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया। परिवार की ही किरण बचाने दौड़ी तो जांघ में गोली लगने से जख्मी हो गईं। भाई दिनेश और उमेश के बाएं पैर और बेटे शुभम के सिर में छर्रा लगने से तीनों जख्मी हो गए। हो-हल्ला सुन घबराया छह वर्षीय निर्भय यादव बाहर आया तो उसकी दाईं जांघ में भी छर्रा लगा। दशाश्वमेध पुलिस पहुंची तो विजय और आस-पड़ोस के लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सबकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। डीसीपी ने बताया कि सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमले में जख्मी निर्भय की मां हादसे में घायल

बदमाश जब घर पहुंचे तो छह वर्षीय निर्भय की मां ज्योति यादव किसी काम से बाहर गई थी। उन्हें फोन पर बेटे के घायल होने की सूचना दी गई तो वह बाइक पर किसी के साथ ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हुईं। घबराहट में वह रास्ते में ही बाइक से गिरकर घायल हो गईं। उन्हें भी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। स्वजन ने बताया कि ज्योति को ब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारी है।

-------------

विजय के बेटे को घेरकर मारे थे दबंग, मां ने लगाई थी गुहार

विजय यादव के छोटे बेटे सुमित को दबंगों ने बीते 26 जून को घेरकर मारा-पीटा था और सोने की चेन लूट ली थी। सुमित की मां रजनी यादव ने पुलिस आयु1त को प्रार्थनापत्र देकर मदद की गुहार लगाई थी। रजनी ने पत्र में कहा था कि उनका बेटा बाहर से आए लोगों को दर्शन-पूजन कराता है। इससे विपक्षी शीतला गली थाना चौक निवासी शिवम, शोभित द्वेष रखते हैं। इसी नाराजगी में 26 जून को बेटे सुमित को आरोपितों ने घेरकर मारा-पीटा था और उसकी सोने की चेन लूट ली थी। उन्होंने जतनबर निवासी गोविंद यादव, पड़ाव के साहिल यादव पर मारपीट में शामिल होने का आरोप लगाया था। इस बात से नाराज गोविंद और साहिल ने 28 जून की शाम छह बजे फिर विश्वनाथ मंदिर परिसर में सुमित से मारपीट की थी। स्पष्ट है कि पक्षकारों में पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस ने पहले ही कार्रवाई की होती तो इतनी बड़ी वारदात नहीं होती।

Posted By: Inextlive