शराब पीने के विवाद में मनबढ़ों ने एक अधेड़ की हत्या कर दी. चेतगंज चौराहे के पास दलहट्टा में हुई घटना के दौरान आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने सरेराह ईंट-पत्थर से हमला किया. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें से चार नाबालिग हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)। शराब पीने के विवाद में मनबढ़ों ने एक अधेड़ की हत्या कर दी। चेतगंज चौराहे के पास दलहट्टा में हुई घटना के दौरान आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने सरेराह ईंट-पत्थर से हमला किया। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार नाबालिग हैं। भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता निवासी पप्पू (48 वर्ष) भिक्षाटन करते थे। वह शराबी प्रवृत्ति के थे। रोज की तरह भीख मांगने के लिए शहर में निकले थे। शाम चार बजे एकत्र रुपये लेकर वह दलहट्टा क्षेत्र में शराब खरीदकर वहीं पीने लगा। इसी दौरान बेनियाबाग मलिन बस्ती का सिकंदर भी शराब पीने पहुंचा। शराब पीने के दौरान ही दोनों में विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गई।

इसी दौरान आसपास मौजूद सिकंदर के स्वजन भी मौके पर आ गए। सभी मिलकर पप्पू की पिटाई करने लगे। उनसे बचने के लिए चेतगंज चौराहे की तरफ भागा तो दौड़ाकर ईंट-पत्थर से उस पर वार करने लगे। सड़क पर गिरने के बाद भी लगातार हमला जारी रखे। लोगों की भीड़ जुटी तो वह पप्पू को अचेत हालत में छोड़कर हट गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पप्पू को मंडलीय अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटनास्थल के आसपास मौजूद हमलावरों की पुलिस ने तलाश शुरू। सात हत्यारोपितों को दौड़ाकर पकड़ा है। सभी बेनियाबाग के मलीन बस्ती के रहने वाले हैं। इनमें से चार नाबालिग हैं। स्थानीय लोगों ने अनुसार कम उम्र के हमलावरों ने अपना गैंग बना लिया जिसे कल्लू गैंग कहते हैं। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पप्पू की पत्नी की मौत हो गई है। उसके दो बेटे हैं जो उसके भाइयों व मां के साथ रहते हैं।

Posted By: Inextlive