मारवाड़ी वैश्य समाज देश में सुख शांति व समृद्धि की कामना के लिए 11 अगस्त को श्री काशी विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक करेगा. इसके लिए सोमवार को लक्सा स्थित कार्यालय में बैठक हुई.

वाराणसी (ब्यूरो)। मारवाड़ी, वैश्य समाज देश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना के लिए 11 अगस्त को श्री काशी विश्वनाथ का सामूहिक जलाभिषेक करेगा। इसके लिए सोमवार को लक्सा स्थित कार्यालय में बैठक हुई।

मुख्य अतिथि स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल के संयोजन हुई बैठक में श्री काशी विश्वनाथ वैश्य जलाभिषेक समिति का गठन किया गया। समिति में यह निर्णय हुआ कि प्रति वर्ष सावन के चौथे रविवार को मारवाड़ी वैश्य समाज द्वारा सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित होगा।

ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष यह आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज के सभी बंधुजन, माताएं और बहनें 11 अगस्त रविवार को सुबह 9 बजे गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, ऋषिकेश, प्रयागराज संगम सहित अनेक पावन नदियों के जल के साथ गाय के दूध, पंचामृत, गन्ने के रस से भरे कलश को लेकर मारवाड़ी समाज भवन से ढोल नगाड़े के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे। यात्रा गोदौलिया से होकर श्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में पहुंचकर पूर्ण होगी। मंदिर प्रांगण में बाबा का सभी जल व द्रव्यों से अभिषेक होगा। उसके पश्चात काशी विश्वनाथ धाम में ही सामूहिक रुद्राभिषेक व भंडारे का आयोजन किया जायेगा। बैठक में मारवाड़ी समाज संरक्षक मंडल के अध्यक्ष आरके चौधरी, मंत्री उमाशंकर अग्रवाल, कृष्ण कुमार खेमका, अशोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राम बुबना, आनंद लडिया, महेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive