Varanasi news: सेल्फी के चक्कर में जा रही जान, लगातार हो रहीं घटनाएं, शहर में बन गए अघोषित सेल्फी स्पॉट
वाराणसी (ब्यूरो)। बीते रविवार को महाराष्ट्र के सातारा में एक लड़की को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। वह सेल्फी लेते हुए 100 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। दरअसल, लड़की सातारा घूमने आई थी और यहां खूबसूरत और सुकून के पल को कैमरे में कैद करने के लिए सेल्फी ले रही थी, तभी अचनाक से उसका पैर पिछला और वह जाकर 100 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। संकट बनी सेल्फी का शौक अब जान लेने लगा है। संचार क्रांति के पीरियड में हर लम्हे को मोबाइल में कैद करने का शौक बढ़ा है। पर कब यह शौक संकट बन जाए, कोई नहीं जानता। वाराणसी में भी गंगा नदी में नौका विहार, घाट, रेलवे स्टेशन, राजघाट पुल, रिंग रोड, फ्लाईओवर पर चलती गाड़ी से सेल्फी लेते हुए अक्सर यंगस्टर्स दिख जाते हैं। कई बार इनसे हादसे भी हुए हैं और जान तक लग गई है। बीते रविवार को गंगा नदी में नौका विहार के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में आगरा की रहने वाली महिला पानी में समा गई। इस घटना से आगरा से वाराणसी घूमने आया ग्रुप सदमे में चला गया। एक सप्ताह पहले अखिरी बाइपास पर रील्स बनाने के चक्कर में तीन लड़कों की जान चली गई। सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट की चाह में यह सेल्फी जानलेवा हो गई है। इसके लिए च्च्चे व युवा जिंदगी तक दांव पर लगा रहे हैं।
यंगस्टर्स में सेल्फी का बढ़ा क्रेज सेल्फी लेना आजकल के दौर में बेहद पॉपुलर और आम बात है। टीनेजर्स, च्च्चों से लेकर युवाओं के लिए सेल्फी लेना जैसे शौक नहीं बल्कि उनकी जिंदगी की जरूरत बनती जा रही है। सेल्फी के चक्कर में च्च्चे व युवा कभी नदी में डूब रहे हैं तो कभी फ्लाईओवर या इमारत से गिरकर या ट्रेन से कटकर जान से हाथ धो रहे हैं। सिर्फ वाराणसी में पिछले तीन वर्षों में गंगा में नहाने के दौरान सेल्फी लेते दर्जनभर युवाओं ने जान गंवाई है। एक नजर में हादसे 4 अगस्त 2024 को आजगढ़ के लालगंज एरिया के टांडा फाल में आठ सैलानी घूमने आए थे। वहां एक सैलानी सेल्फी लेते समय खाई में गिरने लगा तो आजमगढ़ से आए सैलानियों के दल में शामिल एक युवक उसे बचाने के चक्कर में 250 फीट नीचे गिर गया। शोर मचाने पर मौजूद पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर दोनों को बचा लिया।26 मई 2023 को भेलूपुर एरिया के तुलसी घाट के सामने दो युवक गंगा में डूब गए। ये दोनों बगल के अस्सी घाट पर स्नान कर रहे थे और बहते हुए इस घाट पर आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डूब रहे दोनों युवकों के हाथ में मोबाइल फोन था, जो आपस में गंगा की धार में ही सेल्फी ले रहे थे।
7 दिसंबर 2020 की शाम भदैनी घाट के सामने गंगा नदी की बीच धारा में सेल्फी लेने के होड़ में अचानक नाव पलट गई थी। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई थी। सेल्फी लेते बरतें सावधानियां - बहुत ऊचाईं से या छत के कोने पर खड़े होकर सेल्फी ना लें। - रेल पटरी, हाथ में बंदूक थामे या किसी खतरनाक जानवर के साथ सेल्फी ना लें। - पानी के बीचों-बीच, नाव में, सीढिय़ों पर, सड़क के बीच में सेल्फी लेने से बचें। - चलते हुए सड़क पर सेल्फी ना लें। - किसी भी एक खतरे वाली जगह पर सेल्फी ना लें जहां से गिरने या चोट लगने का डर को। - अपनी सेल्फी के चक्कर में दूसरों को खतरे में ना डालें। एक हजार का दंड या छह माह की कैदसार्वजनिक स्थलों पर जीवन खतरे में डालने के खिलाफ भी कानून हैं। जैसे भारतीय रेल ने ऐसा करने पर एक हजार का दंड या साथ में छह महीने की कैद की सजा का प्रविधान किया है। केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, इसके लिए लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी है। च्च्चों को माता-पिता समय दें, उनसे लगातार संवाद रखें। च्च्चों को घर में प्यार मिले तो बाहर उनकी उद्दंडता में काफी हद तक कमी आती है। ऐसे च्च्चे जिम्मेदार युवा बनते हैं।
सेल्फी लेने का क्रेज यंगस्टर्स में ज्यादा देखा जाता है। सुरक्षित स्थान पर सेल्फी लेनी चाहिए, लेकिन अधिकतर लोग गंगा नदी किनारे, नाव पर, बीच सड़क या फ्लाईओवर पर गाड़ी चलाते वक्त सेल्फी लेते है, यह गलत है। बहुत जल्द ही अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर