Varanasi news: मां आदिशक्ति के रंग में डूब गई काशी,पंडालों में मां की प्रतिमाओं के दर्शन-पूजन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
वाराणसी (ब्यूरो)। विशुद्ध आध्यात्मिक व शास्त्रीय रूप से चल रहे नवरात्र का अनुष्ठान बुधवार की शाम से दुर्गोत्सव के रूप में लोक का उत्सव बन गया। निशाव्यापिनी महासप्तमी में सभी दुर्गा पूजा पंडालों में षोडशोपचार पूजन के साथ विधि-विधान से मां की प्रतिमाओं में प्रतिष्ठा होते ही जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। पंडालों में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और भगवान शिव श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी मां आदिशक्ति की साधना, उपासना, आराधना के रंग में डूब गई। गांव से शहर तक हर ओर मां आदिशक्ति दुर्गा की भक्ति का ज्वार बह उठा है। भव्य सजावट से सजी नगर की सड़कें, गलियां, रंग-बिरंगे बल्बों, झालरों के प्रकाश में दमक उठी हैं तो अलग-अलग थीमों पर बने पूजा पंडाल दूर से ही भक्तों का उत्साह बढ़ाते रहे। भारत सेवाश्रम संघ, बंगाली टोला, रामकृष्ण मिशन आदि स्थानों पर बने दुर्गा पूजा पंडालों में बंगाल की संस्कृति जीवंत हो उठी है। ढाक की थाप से लगायत धुनुची नृत्य तक करते भक्त मां की आराधना में लीन दिखे। सुबह महाषष्ठी के विधान अनुसार देवी आमंत्रण पूजा की गई। गुरुवार को नवपत्रिका प्रवेश के विधान पूरे किए जाएंगे।
विशाल शोभायात्रा के साथ लाई गई मां की प्रतिमाभारत सेवाश्रम संघ में मां की प्रतिमा स्थापना के पूर्व मां की अगवानी को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। संघ से जुड़े संत, सन्यासी, पुजारी, भक्त, बटुक आदि रथों, हाथियों, घोड़ों पर सवार होकर चले। साथ में विभिन्न देवी-देवताओं, संघ के स्ंस्थापक स्वामी प्रणवानंद सहित अनेक दिव्य सिद्ध साधक संतों, गुरुओं की झांकियां सजाई गईं। मां दुर्गा के नौ रूपों को प्रदर्शित करती सजीव झांकियां रहीं तो विभिन्न अस्त्र-शस्त्रों के साथ युद्ध कला का प्रदर्शन करते बालक-बालिकाओं ने मन मोह लिया।
कहीं शीशमहल तो कहीं स्वर्वेद मंदिर में विराजी हैं मां काशी के पूजा पंडालों में इस बार भी विभिन्न प्रकार के प्रयोग किए गए हैं। अनेक थीमों पर बने भव्य पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमाएं लाइट-साउंड सिस्टम से भी सुसज्जित होकर महिषासुर का वध करती दिख रही हैं। सनातन धर्म इंटर कालेज में मां की विशालकाय प्रतिमा जयपुर के शीशमहल में तो शिवपुर के मिनी स्टेडियम की प्रतिमा वृंदावन के प्रेम मंदिर की अनुकृतियों में बने पंडाल में विराजी हैं। इसी तरह पंडालों के रूप में कहीं स्वर्वेद मंदिर का ²श्य दिख रहा है तो कहीं अयोध्या के श्रीराम मंदिर का। गोदौलिया से मैदागिन तक नो-व्हीकल जोनत्योहारी सीजन में शहर की व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। गोदौलिया से मैदागिन तक थ्री व फोर व्हीकल के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। दिव्यांग, वृद्ध, बीमार, गर्भवती व पैदल चलने में अक्षम लोगों के लिए फ्री ई-रिक्शा उपलब्ध रहेेंगे। इस मार्ग के दुकानदारों को आवागमन में छूट रहेगी। दशाश्वमेध, बेनियाबाग, अर्दली बाजार, विशेश्वरगंज समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को क्रेन से खींचकर टीपी लाइन लाया जाएगा। इसके लिए शहर में तीन क्रेन गुरुवार से काम करना शुरू कर देगी। चौथी क्रेन भी विभाग को प्राप्त हो गई है।
सीधे सस्पेंड होंगे चौकी प्रभारी व सिपाही दुर्गा पूजा, नवरात्र, दशहरा, भरत मिलाप, नक्कटैया, धनतेरस, दीपावली, भैयादूज समेत अन्य त्योहारों पर आम पब्लिक की सुरक्षा और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर में भ्रमण किया, जिसमें कैंट स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन, सिगरा, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, गोदौलिया, नई सड़क आदि एरिया शामिल हैं। इन एरिया के एसएचओ, चौकी प्रभारी को ट्रैफिक व्यवस्था और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण, ट्रैफिक अव्यवस्था होने पर सीधे चौकी प्रभारी व सिपाही निलंबित होंगे। दो दिन पहले सीपी ने रोडवेज से कैंट तक अतिक्रमण और जाम की शिकायत पर 23 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की थी।व्यापारियों से वार्ता के बाद विशेष प्रबंध
त्योहारों के दौरान बाजारों में बढऩे वाली भीड़ और यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने नई पहल की है। एरिया के हिसाब से बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए स्थानीय व्यापारियों से वार्ता की जाएगी। उनकी राय व सुझाव के अनुसार विशेष प्रबंध किए जाएंगे। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए नियुक्त उत्तरदायी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर देखें कि यातायात व्यवस्था, हटाए गए अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न हो। पार्किंग के गलत इस्तेमाल पर एक्शन वर्तमान में तीन क्रेन चल रही है। एक नयी क्रेन विभाग और प्राप्त हो गयी है। इस क्रेन से भी अनाधिकृत पार्किंग किये गाडिय़ों को उठाने का कार्य गुरुवार से शुरू हो जाएगा। वीडीए से समन्वय कर ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके द्वारा पार्किंग का प्रयोग अन्य कार्यों में किया जा रहा है। पीआरवी के सिपाही भी गाड़ी में बैठे न रहे, ट्रैफिक संचालन में अपनी सहभागिता अदा करें। त्योहार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ज्यादा भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए गोदौलिया से मैदागिन तक थ्री-फोर व्हीकल के आवागमन पर रोक रहेगी। बेहतर यातायात के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिए गए हैं।-मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर