रविवार को करवाचौथ पर्व पर वाराणसी में महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और चंद्रमा को अघ्र्य देकर अपना उपवास खोला. इस खास मौके पर पूरे काशी में रौनक देखने को मिली. सभी महिलाए 7 बजते ही अपनी छतों से चांद निकलने का इंतजार करती दिखी. शाम के समय पूजा-अर्चना की

वाराणसी (ब्यूरो)। रविवार को करवाचौथ पर्व पर वाराणसी में महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और चंद्रमा को अघ्र्य देकर अपना उपवास खोला। इस खास मौके पर पूरे काशी में रौनक देखने को मिली। सभी महिलाए 7 बजते ही अपनी छतों से चांद निकलने का इंतजार करती दिखी। शाम के समय पूजा-अर्चना की। गंगा घाट और तटों पर सुहागिनों की भीड़ रही। रात को चंद्रमा को अघ्र्य देने के बाद पति के हाथों से जल ग्रहण कर महिलाओं ने व्रत खोला।

विधि विधान से खोला व्रत

सुहागिनों ने अपने-अपने घर पर विधि-विधान के साथ मां करवा की पूजा-अर्चना की। अपराह्न करीब तीन से चार बजे महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पूजा की और एक स्थान पर एकत्रित होकर करवा की कथा सुनीं। शाम ढलते ही गंगा पूजन के लिए महिलाओं ने गंगा घाट और तटों की ओर रुख किया। रात को चांद नजर आने के बाद सुहागिनों ने विधि-विधान के साथ चांद का दीदार कर अघ्र्य दिया, उसके बाद उन्होंने छलनी की मदद से अपने पति का दीदार कर उनकी पूजा की। सुहागिनों ने पति के हाथों से जल और भोजन ग्रहण कर अपना करवाचौथ का व्रत तोड़ा।

दुकानों पर लगी रही महिलाओं की भीड़

करवा चौथ को लेकर रविवार को बाजार में महिलाओं की भीड़ रही। ज्वैलरी सॉप, साड़ी सेंटर, ब्यूटी पार्लर, गिफ्ट शॉप, पूजा सामग्री दुकान आदि जगहों पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। सराफा और कपड़ों की दुकानों में लोग दिनभर खरीदारी करते हुए नजर आए। कॉस्मेटिक और ब्यूटी पार्लर की दुकानों में भी भीड़ रही। उधर, ज्वैलरी शॉप में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।

Posted By: Inextlive