कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र समेत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए. सेना के जवानों छात्र-छात्राओं समेत अन्य लोगों ने युद्ध में अपना अदम्य साहस दिखाने वाले सेना के जवानों की वीरता को सलाम किया और मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

वाराणसी (ब्यूरो)। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र समेत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। सेना के जवानों, छात्र-छात्राओं समेत अन्य लोगों ने युद्ध में अपना अदम्य साहस दिखाने वाले सेना के जवानों की वीरता को सलाम किया और मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान को सम्मानित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कैंटोनमेंट परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कारगिल युद्ध के दौरान बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। राउंड टेबल अभिनव विद्यालय के छात्रों और एनसीसी कैडेटों ने मोटिवेशनल हाल को देखा। आपरेशन विजय में वीर गोरखा सैनिकों के शौर्य को जाना। वीर नारियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का समापन नमो घाट पर एक भावपूर्ण बैंड प्रदर्शन के साथ हुआ।

नमो घाट पर संगीत बैैंड

नमो घाट पर आयोजित काशी वंदन सांस्कृतिक कार्यक्रम में 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के संगीत बैंड ने देश भक्ति धुनें पेश कीं। जिलाधिकारी एस। राजङ्क्षलगम ने सेना के ब्रिगेडियर एवं सैनिक बैंड ग्रुप को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दौरान मुख्य रूप से ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता, एडीजी पीयूष मोर्डिया, सीडीओ हिमांशु नागपाल के साथ ही काशी विरासत संरक्षण समिति सदस्य अंशुमान महाराज, अनूप मिश्रा आदि रहे। इसमें देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कारगिल युद्ध में अपने पराक्रम दिखाने वाले सेना के नायक रहे अलीम अली को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय व विनोद पांडे आदि रहे।

जागरूकता रैली निकाली

सारनाथ स्थित महाबोधि इंटर कालेज के 100 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट््स ने कारगिल विजय जागरूकता रैली निकाली। रैली तिब्बती मंदिर, हवेलिया चौराहा होते विद्यालय पहुंची। प्रधानाचार्य डा। चन्द्रशेखर ङ्क्षसह की मौजूदगी में मां के नाम पौधा लगाया। नेशनल इंटर कालेज ङ्क्षपडरा के एनसीसी कैडेट््स ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं पेंङ्क्षटग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार खरवार एवं एनसीसी आफिसर अरङ्क्षवद कुमार राय ने कैडेट््स को कारगिल युद्ध के बारे में जानकारी दी।

सैनिकों के अद्वितीय शौर्य का प्रतीक है यह दिन

बीएचयू स्थित 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी हैंगर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कमांङ्क्षडग आफिसर ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प, अदम्य साहस का प्रतीक है। केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ के अपर महानिदेशक निदेशक विजय कुमार ने कहा कि आज का यह गौरवपूर्ण दिवस भारत के वीर जवानों के अद्वितीय शौर्य, पराक्रम और निष्ठा की अमिट गाथा का साक्षी है। एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाली और पोस्टर पेंङ्क्षटग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में दीक्षा ङ्क्षसह को प्रथम, अंकिता को द्वितीय और सिद्धि उपाध्याय एंव राज सोनकर को तृतीय स्थान मिला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिवम, अंकिता, विजया पाण्डेय, प्रशांत कुमार, उमंग, लोकेश, संधना, प्रियांशु व शाश्वत रघुवंशी विजेता रहे।

Posted By: Inextlive