वेब सीरीज मिर्जापुर का म्यूजिक यूं तो आकर्षक है लेकिन सिटी के यूथ इसे गलत रूप में एक्सेप्ट कर रहे हैं. वेब सीरीज के म्यूजिक पर बीएचयू सिंह द्वार के पास कालीन भइया की स्टाइल में एक युवक ने चेयर पर बैठकर स्वैग से सिगरेट का धुआं उड़ाया और गाड़ी के बोनट पर पैर रखकर घूमते हुए रील बनाई

वाराणसी (ब्यूरो)। वेब सीरीज मिर्जापुर का म्यूजिक यूं तो आकर्षक है, लेकिन सिटी के यूथ इसे गलत रूप में एक्सेप्ट कर रहे हैं। वेब सीरीज के म्यूजिक पर बीएचयू सिंह द्वार के पास कालीन भइया की स्टाइल में एक युवक ने चेयर पर बैठकर स्वैग से सिगरेट का धुआं उड़ाया और गाड़ी के बोनट पर पैर रखकर घूमते हुए रील बनाई। साथ में मकबूल की तरह दो युवक भी उसके साथ दिखे। यह रील मंगलवार सुबह जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वीडियो की आलोचना शुरू हो गई। कमेंट के जरिए अधिकतर लोगों ने इस वीडियो को बनारस की संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ बताया। दोपहर होते-होते मामले ने तूल पकड़ा लिया। वीडियो देखते हुए डीसीसी काशी जोन और पुलिस कमिश्नर ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। लंका एसएचओ ने देर शाम रील बनाने वाले दो युवकों को सिर करहिया से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, रील बनाने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और कुछ में तो जान भी जा चुकी है।

लंका पुलिस ने किया अरेस्ट

लंका पुलिस के अनुसार बीएचयू गेट पर कुछ लड़कों द्वारा वेब सीरीज मिर्जापुर के थीम सॉन्ग पर उसी स्टाइल में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान व एक वाहन में दोनों पैर को डैशबोर्ड पर रखकर मालवीय प्रतिमा के चारों तरफ उक्त वाहन से घूम-घूम कर एक वीडियो बनाया गया। वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने पर थाना लंका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में शामिल युवकों की पहचान की और गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान वेद प्रकाश यादव निवासी सीर करहिया लंका के रूप में हुई। दूसरे युवक की पहचान अमन यादव उर्फ कट्टा निवासी सीर लंका के रूप में हुई, जो वीडियो में कालीन भइया के बॉडीगार्ड मकबूल के रूप में दिख रहा था।

वेद प्रकाश की क्रिमिनल हिस्ट्री

1. मु.अ.सं। 628/2021 अंतर्गत धारा 323, 504, 506 भादवि थाना लंका।

2. मु.अ.सं। 262/2022 अंतर्गत धारा 323, 354, 354(क), 427, 504, 506 भादवि थाना लंका।

3. मु.अ.सं। 706/2019 अंतर्गत धारा 279, 337, 338 भादवि थाना लंका।

रील में क्रिएट किया गया सीन

खुद को कालीन भइया या गुड्डू पंडित के कैरेक्टर में दिखाने के लिए वह बकायदा कुर्सी लगाकर बैठा है। अगल-बगल दो लड़के उसके सुरक्षा गार्ड बनकर खड़े हैं। रील में दिख रहा है कि वो जीप के बोनट पर पैर चढ़ाकर बैठकर सिंह द्वार तक पहुंचा। इसके बाद रील बनाई।

सोशल मीडिया पर शिकायत होते ही हरकत में आई पुलिस

युवक के इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर यूपी पुलिस को टैग भी कर दिया। यूपी पुलिस ने वाराणसी पुलिस को टैग करते हुए आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट में लिखा-कालीन भइया ने किया अपने क्षेत्र का विस्तार। इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने डीसीपी काशी जोन को टैग कर कार्रवाई के लिए लिखा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद लंका थाना पुलिस एक्शन में आ गई।

केस 1

26 अगस्त 2023 को सीएमओ कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठकर एक युवक के रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में युवक अपने मुंह पर मास्क लगाए दिख रहा था। इसके बाद वह बाहर निकल गया। इसकी जानकारी सीएमओ को हुई तो उन्होंने कर्मचारियों से इसकी जानकारी मांगी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।

केस 2

जुलाई 2023 में शिवपुर के चांदमारी इलाके में फ्लाईओवर की दो रोड के बीच में खाली जगह पर एक युवक और युवती रील बना रहा थे। इस दौरान रिंगरोड के ऊपर से उनकी बाइक 30 फीट नीचे रेलवे के जेई के सिर पर गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

धारा 223 में दर्ज होता है केस

बीएनएस की धारा 188 के अंतर्गत एक साल तक की सजा हो सकती है। साथ ही अर्थदंड भी लग सकता है।

Posted By: Inextlive