बारिश और ऑपरेशनल कारणों से दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस को मंगलवार को रद्द कर दिया गया. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई. सैकड़ों यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा दिए या फिर दूसरी गाडिय़ों से गए. वहीं आनंद विहार से बुधवार को चलकर दानापुर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी. जिससे यह ट्रेन गुरुवार को कैंट स्टेशन पर नहीं आएगी.


वाराणसी (ब्यूरो)। बारिश और ऑपरेशनल कारणों से दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस को मंगलवार को रद्द कर दिया गया। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। सैकड़ों यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा दिए या फिर दूसरी गाडिय़ों से गए। वहीं, आनंद विहार से बुधवार को चलकर दानापुर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। जिससे यह ट्रेन गुरुवार को कैंट स्टेशन पर नहीं आएगी। कैंट स्थित पूछताछ केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पनवेल-छपरा स्पेशल 16 घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 4 घंटे, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3.30 घंटे, फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 3 घंटे, दादर सेंट्रल-बलिया स्पेशल 2.15 घंटे, जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस 2 घंटे और नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस भी एक घंटे से ज्यादा लेट रही।

Posted By: Inextlive