शराब तस्करी का अनोखा जुगाड़ शनिवार को गया बिहार जाने वाली बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस में देखने को मिला. शराब तस्कर एसी कोच के नीचे हौज पाइप में शराब से भरी दो बैग टांग रखे थे. कैरेज एवं वैगन के कर्मचारी ट्रेन की संरक्षा चेङ्क्षकग करने पहुंचे तो संदिग्ध बैग देख जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी.


वाराणसी (ब्यूरो)शराब तस्करी का अनोखा जुगाड़ शनिवार को गया (बिहार) जाने वाली बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस में देखने को मिला। शराब तस्कर एसी कोच के नीचे हौज पाइप में शराब से भरी दो बैग टांग रखे थे। कैरेज एवं वैगन के कर्मचारी ट्रेन की संरक्षा चेङ्क्षकग करने पहुंचे तो संदिग्ध बैग देख जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी। सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो बैग में शराब की बोतलें देख सन्न रह गए। पुलिस तस्करों की तलाश में जुट गई है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि कैंट स्टेशन से चलकर गया (बिहार) जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस देर शाम साढ़े सात बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी। पावर इंजन जुडऩे से पहले कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारी ट्रेन की संरक्षा चेङ्क्षकग कर रहे थे। उनकी निगाह ट्रेन की एसी बोगी के नीचे पहिए पर पड़ी, जहां नीले रंग की दो बैग हौज पाइप से टंगी थी। अनहोनी की आशंका में कंट्रोल को सूचना दी गई। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार ङ्क्षसह भी सिपाहियों संग पहुंच गए थे। बताया कि बैग 24 कैन बीयर, 10 छोटी बोतलें और 10 टेट्रा पैक की शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि तस्कर आखिर शराब भरी दो बैग छिपाए कैसे? इसे ट्रेन की सुरक्षा के लिए भी गंभीर माना जा रहा है। कर्मचारियों ने यह दावा किया कि एक दिन पूर्व भी बिहार जाने वाली एक ट्रेन के पहिए कि नीचे से शराब भरी बैग बरामद हुई थी।

Posted By: Inextlive