Varanasi news: इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे: दोस्त ने बना दी जिंदगी, दोस्त को आगे बढ़ाने में दोस्त ने दिया साथ
वाराणसी (ब्यूरो)। सुख दुख की घड़ी में जो काम आए। वो एक सच्चा दोस्त होता है। कहते हैं कि दोस्त से खून का रिश्ता भले ही न हो, पर दोस्ती का रिश्ता सगे से भी बढ़कर होता है। इसी खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। वाराणसी के कई दोस्त ऐेसे हैं, जो एक दूसरे से भले ही दूर हों, पर उनकी दोस्ती आज भी उतनी ही मजबूत है, जितनी सालों पहले थी। ये ऐसे दोस्त हैं, जिन्होंने अपने दोस्त को कॅरियर में सफल करने के लिए हर तरह का सपोर्ट किया।
आगे बढ़ाने में किया सपोर्टवाराणसी के सुनील कुमार और उनके जौनपुर के रहने वाले दोस्त विमल की कहानी भी काफी खास है। दोनों ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई काशी के हरिशचंद्र कॉलेज में साथ में की। इनकी दोस्ती इतनी बढ़ी की आज इनकी दोस्ती को 20 साल पूरे हो चुके हैं। ग्रेजुएशन के बाद दोनों की जॉब आईटी सेक्टर में लग गई। और उनका दोस्त बेेलेव्यू वाशिंगटन में रहने लगा। अलग होने के बाद भी दोस्ती में कोई फर्क नहीं आया। आज भी उनकी दोस्ती उतनी ही गहरी है। दोनों ने एक दूसरे को फाइनेंशियल सपोर्ट भी किया। विमल की फैमिली अब भी वाराणसी में ही रहती है। विमल की अनुपस्थिति में सुनील कुमार उनकी फैमिली का ध्यान रखते हैं।
कॅरियर में किया गाइड वाराणसी के उपमन्यु और संजय सिंह की दोस्त भी काफी खास है। दरअसल, संजय सिंह उपमन्यु के बढ़े भाई भी हैं और उनके खास दोस्त भी हैं। उपमन्यु कहते हैं कि आज अगर वह अपने जीवन में सफल हो पाए हैं तो इसमें पूरा साथ संजय ने दिया है। आज उनके दोस्त को यूएस में रहते हुए 24 साल हो चुके हैं, पर आज भी रिश्ता वैसा ही है। संजय ने उन्हें उनके कॅरियर बनाने के दौर में बहुत गाइड किया है। उन्होंने बताया कि किस सेक्टर में जॉब के ऑफर हैं और उन्हें क्या करना चाहिए। अपने दोस्त की गाइडेंस से सुनील अगर बढ़ते गए और आज वह मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। दोनों की दोस्ती बचपन से ही है।