टेक्नोलाजी का सही इस्तेमाल लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर आरके मिश्रा ने किया. सारनाथ थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कालोनी लेढूपुर स्थित अपने बंद मकान में घुसे चोरों को वहां लगे कैमरों के जरिए अपने मोबाइल में देख लिया. पड़ोसी को सजग करते हुए स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. शोर सुनकर बिना चोरी किए भाग रहे चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


वाराणसी (ब्यूरो)। टेक्नोलाजी का सही इस्तेमाल लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर आरके मिश्रा ने किया। सारनाथ थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कालोनी लेढूपुर स्थित अपने बंद मकान में घुसे चोरों को वहां लगे कैमरों के जरिए अपने मोबाइल में देख लिया। पड़ोसी को सजग करते हुए स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। शोर सुनकर बिना चोरी किए भाग रहे चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर आरके मिश्रा परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं। कृष्णा नगर कालोनी स्थित मकान में ताला बंद रखते हैं। कालोनी में पूर्व में कई चोरियां होने की वजह से उन्होंने मकान में कैमरा लगाया है जिसे अपने मोबाइल से जोड़ा है। इसके जरिए मकान की निगरानी करते रहते हैं। रविवार की रात डेढ़ बजे उन्होंने कैमरों के जरिए अपने मोबाइल पर देखा कि दो चोर घर में चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे और कमरे का ताला तोड़ दिया है। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पड़ोसी व स्थानीय पुलिस को दी। पड़ोसियों को शोर मचाने पर चोर आरके मिश्रा के घर से निकलकर भागने लगे। सारनाथ रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे थे तभी पुलिस पहुंच गई और संदिग्ध मानकर दोनों को पकड़ लिया। आरके मिश्रा के भेजे गए वीडियो फुटेज के जरिए दोनों की पहचान हो गई। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके पूछताछ की। पकड़े गए दोनों चोर संदहा के रहने वाले हैं।

Posted By: Inextlive