Varanasi Crime News: बड़ागांव क्षेत्र के वीरापट्टी स्टेशन के निकट रविवार शाम छह माह के बच्चे और उसकी मां की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल पिता और सात वर्षीय बच्चे को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना जान देने की कोशिश का नतीजा है या फिर सभी ट्रेन से गिर गए

वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi Crime News: बड़ागांव क्षेत्र के वीरापट्टी स्टेशन के निकट रविवार शाम छह माह के बच्चे और उसकी मां की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल पिता और सात वर्षीय बच्चे को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना जान देने की कोशिश का नतीजा है या फिर सभी ट्रेन से गिर गए, इस बात की ठोस जानकारी नहीं मिली है। हादसे के बाद वाराणसी-लखनऊ रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन एक घंटे ठप रहा। हादसे में शिकार सभी चोलापुर के नेहियां निवासी हैं।

बच्ची का शव 50 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला
रविवार शाम साढ़े सात बजे पूरबपुर गांव के ग्रामीण रेलवे लाइन की ओर गए तो महिला और छह माह की बच्ची का शव 50 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। गंभीर रूप से घायल युवक और सात साल का बच्चा तड़प रहा था। बड़ागांव पुलिस दोनों घायलों को दीनदयाल अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद भीड़ उमड़ी तो मृतकों की पहचान नेहिया गांव की 28 वर्षीय पूजा और उसकी छह माह की बेटी के रूप में हुई। घायलों की पहचान पूजा के पति 30 वर्षीय संदीप ऊर्फ टीटू और छह वर्ष के शुभम के रूप में हुई है। हादसे की सूचना रेल प्रशासन को जब लगी, उस समय तक मरुधर एक्सप्रेस कैंट स्टेशन छोड़ चुकी थी, जिसे रोक दिया गया। अफसरों के पहुंचने और स्थिति का आकलन करने के बाद रात करीब 10 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया।

चार लोगों का ट्रेन से गिरना समझ से परे
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि रेलकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार सभी ट्रेन से गिरे हैं। हालांकि, एक ही परिवार के चार लोगों का ट्रेन से गिरना समझ से परे है। उधर नेहियां गांव में हादसे की जानकारी पर ग्रामीण सकते में आ गए। हालांकि, ग्रामीण भी हादसे की वजह नहीं बता पा रहे। यह जरूर पता चला कि शनिवार को युवक पत्नी-बच्चों संग गांव से निकला था।

Posted By: Inextlive